Ratha Saptami 2026: रथ सप्तमी पर सूर्य देव को अर्घ्य कैसे दें? जानें सही विधि, बरतें ये सावधानियां

रथ सप्तमी सूर्य देव को अर्घ्य देने के नियम
Ratha Saptami 2026: रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की पूजा करना और उन्हें अर्घ्य देना बेहद शुभ और फलदायक माना जाता है. इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य कैसे दें और अर्घ्य देते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए, आइए जानते हैं.
Ratha Saptami 2026: रथ सप्तमी हिन्दू धर्म का एक बेहद खास पर्व है. इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है. हर साल यह पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2026 में यह पर्व 25 जनवरी को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा करने और उन्हें अर्घ्य देने से जीवन में सफलता, समृद्धि और सुख-शांति आती है. साथ ही स्वास्थ्य पर भी इसका शुभ प्रभाव पड़ता है.
सूर्य को अर्घ्य देने की विधि
- सूर्य को अर्घ्य देने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना बहुत आवश्यक माना जाता है. आप चाहें तो किसी पवित्र नदी में स्नान करें या घर पर गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं.
- अर्घ्य देने के लिए तांबे का लोटा सबसे उपयुक्त माना जाता है. तांबा सूर्य की धातु है और पूजा में इसका विशेष महत्व होता है.
- लोटे में स्वच्छ जल भरें और उसमें लाल चंदन, कुमकुम, लाल फूल, अक्षत और थोड़ा-सा गुड़ मिलाएं.
- सूर्योदय के समय सूर्य की ओर मुख करके खड़े हों. लोटे को दोनों हाथों से सीने के सामने पकड़ें और धीरे-धीरे जल की धारा सूर्य देव को अर्पित करें. इस दौरान ध्यान रखें कि आपकी दृष्टि सूर्य देव पर बनी रहे.
- अर्घ्य देते समय सूर्य देव के इन मंत्रों का जप करें—
1)ॐ घृणि सूर्याय नमः”
2. एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते.
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर॥”
सावधानियां
- अर्घ्य देते समय जल की धारा सीधे पैरों पर न गिरे. इसके लिए नीचे कोई पात्र रखें और बाद में उस जल को पौधों में डाल दें.
- पूजा के समय चप्पल या जूते न पहनें, नंगे पैर ही रहें.
- बिना स्नान किए सूर्य देव को जल अर्पित न करें.
- इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से बचें.
यह भी पढ़ें: Ratha Saptami 2026: रथ सप्तमी के दिन करें ये उपाय, भगवान सूर्य होंगे प्रसन्न
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




