16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maa Katyayani Ki Aarti: नवरात्रि के छठे दिन गाएं मां कात्यायनी की आरती, जानें इसका महत्व

Maa Katyayani Aarti Lyrics In Hindi: मां कात्यायनी, मां दुर्गा का छठा स्वरूप हैं. महर्षि कात्यायन के घर जन्म लेने के कारण माता का नाम कात्यायनी पड़ा. षष्ठी के दिन मां की पूजा और आरती करना बहुत ही शुभ होता है. इससे माता प्रसन्न होती हैं और मनचाहा जीवनसाथी पाने का आशीर्वाद देती हैं.

Maa Katyayani Ki Aarti Lyrics: देशभर में नवरात्रि की धूम है. इसके छठे दिन यानी षष्ठी को मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता कात्यायनी का जन्म महर्षि कात्यायन के घर में हुआ था, इसलिए उन्हें कात्यायनी कहा जाता है. षष्ठी के दिन माता की विधिपूर्वक पूजा और आरती करनी चाहिए. कहा जाता है कि मां की आराधना से शीघ्र विवाह, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और दुश्मनों पर विजय पाने की कामना पूरी होती है. उनके आशीर्वाद से भक्त को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

Also read: Maa Katyayini Vrat Katha

मां कात्यायनी की आरती (Maa Katyayani Aarti)

जय जय अम्बे जय कात्यायनी।

जय जग माता जग की महारानी॥

बैजनाथ स्थान तुम्हारा।

वहावर दाती नाम पुकारा॥

कई नाम है कई धाम है।

यह स्थान भी तो सुखधाम है॥

हर मन्दिर में ज्योत तुम्हारी।

कही योगेश्वरी महिमा न्यारी॥

हर जगह उत्सव होते रहते।

हर मन्दिर में भगत है कहते॥

कत्यानी रक्षक काया की।

ग्रंथि काटे मोह माया की॥

झूठे मोह से छुडाने वाली।

अपना नाम जपाने वाली॥

बृहस्पतिवार को पूजा करिए।

ध्यान कात्यानी का धरिये॥

हर संकट को दूर करेगी।

भंडारे भरपूर करेगी॥

जो भी माँ को भक्त पुकारे।

कात्यायनी सब कष्ट निवारे॥

ये भी पढ़े : Mata Katyayani Chalisa

मां कात्यायनी मंत्र (Maa Katyayani Mantra)

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।

शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़े : दुर्गा जी की आरती | श्री दुर्गा चालीसा | मां शैलपुत्री की आरती | मां ब्रह्मचारिणी की आरती | मां चंद्रघण्‍टा की आरती | मां कूष्मांडा देवी की आरती | स्‍कंदमाता की आरती | माता कालरात्रि की आरती | माता महागौरी जी की आरती | मां सिद्धिदात्री की आरती

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel