Jitiya Vrat 2025: हिंदू धर्म में जितिया व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत माताएं अपनी संतान की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और सुखद भविष्य के लिए करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से बच्चों पर आने वाले संकट टलते हैं और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं. जितिया व्रत के दौरान किए गए कुछ विशेष उपाय, खासकर दीपक से जुड़े टोटके, संतान से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी असरदार माने जाते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से:
दीपक से जुड़े अचूक उपाय
1. संतान की अच्छी सेहत के लिए
जितिया व्रत के दिन शाम के समय एक मिट्टी का दीया लें और उसमें तिल का तेल भरें. यह दीपक अपनी संतान के हाथों से जलवाएं और फिर उसे घर के मंदिर में रखें. ऐसा करने से संतान से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो सकती हैं और उनकी सेहत में सुधार आता है.
2. संतान की सुरक्षा के लिए
यदि आपको अपनी संतान की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है, तो व्रत की रात को आटे से बना दीपक लें और उसमें तिल का तेल डालकर घर के मुख्य द्वार पर जलाएं. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और संतान को बुरी नजर या विपत्ति से बचाता है.
3. संतान की तरक्की के लिए
यदि संतान पढ़ाई या करियर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, तो व्रत के दिन एक दीपक जलाकर उसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. यह दिशा ज्ञान और समृद्धि की दिशा मानी जाती है. ऐसा करने से संतान को पढ़ाई और करियर में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
4. संतान प्राप्ति के लिए
जिन माताओं को संतान प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है, उन्हें जितिया व्रत की रात पीपल के पेड़ के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से संतान प्राप्ति की बाधाएं दूर होती हैं और इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Recipe: जितिया पर क्यों खाया जाता है नाेनी का साग, जाने इसका महत्व और बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: सितंबर में कब है जितिया व्रत? जानें व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Locket 2025: माताओं के जितिया लॉकेट पहनने के पीछे क्या है कारण, जानिए परंपरा और महत्व

