22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jitiya Vrat Recipe: जितिया पर नोनी साग खाने की है खास परंपरा, जानें इसका महत्व और बनाने का तरीका

Jitiya Vrat Recipe: जितिया का त्योहार इस साल 14 सितंबर को मनाया जाएगा. जानें जितिया पर खाए जाने वाले विशेष पकवान ,बनाने का तरीका और उनका महत्व.

Jitiya Vrat Recipe: जितिया का त्योहार मां और संतान के अटूट रिश्ते को समर्पित है. यह व्रत माताओं की निस्वार्थ भक्ति और संतान के प्रति प्रेम का प्रतीक है. इस साल जितिया का त्योहार 14 सितंबर को मनाया जाएगा. यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मनाया जाता है जहां माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती है. इस उपवास के लिए विशेष तरह के पकवान बनाएं जाते है जिन्हें नहाय खाय से पहले खाया जाता है. इस दौरान खासतौर पर नोनी साग खाया और पकाया जाता है. आइये जानते हैं जितिया के दौरन नोनी साग खाने महत्व और इसे बनाने का सही तरीका.

जितिया पर नोनी साग का महत्व

नोनी का साग बेहद पवित्र माना जाता है. जितिया व्रत में यह साग खाना एक खास परंपरा है. नोनी के साग में भरपूर मात्रा में पोषण मौजूद होते हैं जो लंबे समय तक उपवास रखने में मदद करता है. इसे पचाना भी बेहद आसान है. अक्सर व्रत के दौरान लंबे समय तक भूखे रहने के चलते  कब्ज जैसी समस्या होती है और यह इसे दूर करने में मदद करता है. साथ ही इसके कई आयुर्वेदिक महत्व है जिसके चलते व्रत में इसका सेवन जरूरी है. 

Jitiya Vrat Recipe
Jitiya vrat recipe

यह भी पढ़ें: Jitiya Locket Designs 2025: जितिया व्रत पर पहनें आस्था से जुड़े यूनिक लॉकेट्स, संतान की लंबी उम्र का पाएं आशीर्वाद

नोनी साग बनाने के लिए सामग्री

नोनी साग बनाने के लिए हमें चाहिए बारीक कटा हुआ नोनी का साग,भिगोया हुआ चना दाल, टमाटर, हरी मिर्च और ताजा धनिया. तड़के के लिए हम सरसों का तेल का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही सेंधा नमक, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, सुखी लाल मिर्च ,जीरा, मेथी दाना आदि ले लें.

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: माताएं क्यों करती हैं जितिया व्रत? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त, नहाय-खाय तिथि और पूजा विधि

नोनी साग बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में कटे हुए साग और चना दाल को धोकर अच्छे से निकालें. अब एक मोटी गहरी कढ़ाई में सरसो का तेल गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और मेथी दाना डालकर चटकाएं. जब ये दोनों गोल्डन ब्राउन हो जाए तो एक सुखी लाल मिर्च का टुकड़ा डाल दें. अब चना दाल और कटे हुए साग को कढ़ाई में डालें और साथ में बेसिक मसाले जैसे नमक, हल्दी, काली मिर्च पाउडर जालकर मिलाएं. इसे पकने में ज्यादा समय नहीं लगता इसलिए इसे ढककर 5- 10 मिनट तक पकाएं और बिच बिच में ढककन हटाकर चेक करते रहें ताकि साग कढ़ाई में साग न चिपके. अगर आपको टमाटर पसंद है तो इशमें कटे हुए टमाटर डालें,यह तुरंत पककर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में पितरों को जल अर्पित करते समय इन चीजों का होना जरूरी, नोट करें जल अर्पण का सही समय और सामग्री

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: सितंबर में कब है जितिया व्रत? जानें व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

यह भी पढ़ें: Beautiful Mehndi Design: जितिया व्रत पर लगाएं आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन आइडियाज

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel