Jitiya Locket Designs: जितिया का व्रत खासतौर पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इसे जीवित पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है. यह व्रत माताएं अपने संतान की लंबी उम्र,अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं पूरा दिन उपवास रखती है और अगले दिन पारण करने के बाद व्रत तोड़ती है. जितिया पूजा के दौरान माताएं चांदी और सोने की बनी विशेष बनावट वाली लॉकेट पहनती है. यह लॉकेट बच्चों को बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाता है. इसलिए हमने 2025 की ट्रेंडिग और लेटेस्ट जितिया डिजाइन्स की लिस्ट खास आपके लिए तैयार की है.
ये हैं खास जितिया लॉकेट डिजाइन्स
इस जितिया पर ट्राई करें ये लेटेस्ट और सुंदर लॉकेट जो आपके पूजा लुक पर परफेक्ट मैच करेगा. इस आकार से बनी पेन्डेंट काफी सुंदर लगते हैं जिन्हें आप किसी भी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती है.

इस तरह के आधे चांद की डिजाइन वाले लॉकेट भी महिलाएं जितिया पर पहनना पसंद करती है. इसमें नीचे लगे झुमके इसकी शोभा बढ़ाते है.

यह घुंघरू वाली लॉकेट लेटेस्ट डिजाइन है, इसके घुमे हुए आकार से यह और भी ज्यादा खूबसूरत दिखता है. यह एक छोटी प्यारी लॉकेट है

इस जितिया पर इस तरह की मोती वाले लॉकेट भी काफी ट्रेंड में है. यह आपके ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देगा.

यह भी पढ़े: Jitiya Vrat 2025: जितिया पर्व पर मड़ुआ के आटे का हलवा क्यों है बेहद खास? जानिए महत्व व स्वादिष्ट रेसिपी
यह भी पढ़े: Jitiya Vrat 2025 Paran Tithi: कब है जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण, जानें सही तिथि
अगर आप एक सिंपल और सोबर लुक पसंद करती हैं तो छोटे और मिनिमलिस्ट ज्योमेट्रिकल डिजाइन्स वाले लॉकेट चुन सकती हैं. ये बहुत एलिगेंट दिखते हैं और आपकी पारंपरिक ड्रेस को एक आधुनिक टच देते हैं.


किसी खास रंग के जेमस्टोन या सुंदर पत्थरों से जड़े लॉकेट आपके लुक को एक लक्जरी फील देते हैं. आप अपनी साड़ी के रंग से मिलते-जुलते रंग का स्टोन वाला लॉकेट चुन सकती हैं.

अगर आप सूट पहन रही हैं, तो एक छोटा और आकर्षक लॉकेट आपके नेकलाइन पर बहुत सुंदर दिखेगा.

कस्टमाइज्ड लॉकेट बनवा सकती हैं. यह लॉकेट आपके लिए एक बेहद खास और यादगार ज्वेलरी बन जाएगा.

अगर आप जितिया पर साड़ी पहनने वाली हैं तो अपने ब्लाउज के नेकलाइन के हिसाब से लॉकेट चुनें.डीप नेक वाले ब्लाउज के साथ लंबा चेन वाला लॉकेट बहुत अच्छा लगेगा.

अगर आप मॉडर्न डिजाइन का लॉकेट पहनना पसंद करती हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा.

ये लॉकेट आपके ट्रडिशनल लुक को फ्यूजन टच देगा. साथ ही यह आपके जितिया लुक को बेहद खास बना देगा.


इस लॉकेट में बनी सूरज की आकृति इसे और भी खास बनाती है.

यह भी पढ़े: Jitiya Mehndi Designs 2025: जितिया के खास मौके पर लगाएं ये ट्रेंडिंग और खूबसूरत मेहंदी पैटर्न
यह भी पढ़े: Jitiya Latest Locket Design 2025: जितिया पर दिखना है कुछ अलग, तो ट्राई करें ये लैटस्ट लॉकेट डिजाइन
यह भी पढ़े: Jitiya Gold Locket Design: जितिया व्रत 2025 के लिए बनवाएं नये डिजाइन के जितिया लॉकेट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

