11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jitiya Vrat 2025: सितंबर में कब है जितिया व्रत? जानें व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत हिंदू धर्म के प्रमुख व्रतों में से एक है. इस व्रत को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है. इस व्रत को माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए करती हैं. वर्ष 2025 में जितिया व्रत 14 सितंबर को पड़ रहा है

Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत भारत के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. हिंदू धर्म में महिलाएं अपने बच्चों की सलामती और लंबी उम्र के लिए जितिया व्रत रखती हैं. यह व्रत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है. वर्ष 2025 में यह पर्व 14 सितंबर को पड़ रहा है. इस व्रत को मुख्य रूप से बिहार और झारखंड में पितृ पक्ष के दौरान किया जाता है.

जितिया व्रत की मान्यता

जितिया व्रत की मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान के जीवन से सारे प्रकार के दुख-तकलीफ दूर होते हैं. जीवन में खुशहाली आती है और बच्चों की आयु बढ़ती है. इस व्रत के दौरान महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं.

जितिया व्रत करने का शुभ मुहूर्त

यह व्रत आश्विन माह की अष्टमी तिथि 14 सितंबर 2025 के सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा. इसका समापन 15 सितंबर सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर होगा. जिस कारण से इस वर्ष जितिया व्रत का पारण 15 सितंबर, सोमवार को किया जाएगा.

नहाय खाय मुहूर्त

पंताग आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को इस व्रत का नहाय खाय होता है. इस साल इस व्रत का नहाए खाय 13 सितंबर को होगा. इसके अगले दिन यानी 14 सितंबर, रविवार की भोर में ब्रह्म मुहूर्त में जितिया का ओठगन होगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 4:33 से 5:19 बजे तक रहेगा.

जितिया व्रत पूजा विधि

इस व्रत के दौरान श्रद्धालुओं अष्टमी के दिन दिनभर निर्जल उपवास रखते हैं. इसके अगले दिन नवमी को श्रद्धालु सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं. इसके बाद मंत्रों का जाप करके भगवान को प्रसाद चढ़ाया जाता है. फिर लाल, पीले और हरे रंग के धागे भगवान को समर्पित किए जाते हैं, जिसे बाद में माताएं बच्चों को उनकी सुरक्षा और लंबी उम्र की कामना करते हुए पहनाती हैं.

यह भी पढ़े: Mahamrityunjaya Mantra: महामृत्युंजय मंत्र के गलत उच्चारण से होते हैं विपरीत असर

यह भी पढ़े: Santan Saptami 2025: आज मनाई जा रही है संतान सप्तामी, जानें संपूर्ण पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़े: Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन कैसे करें पूजा, जानें विधि-शुभ मुहूर्त और महत्व

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel