कन्या
इस सप्ताह कभी उतार तो कभी चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से चिंता से ग्रस्त रह सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. जरूरत पड़ने पर अपनों से सहयोग भी प्राप्त होगा. सप्ताह के मध्य तक साहित्य संगीत की तरफ आपकी रुचि बढ़ेगी.
करियर/ बिजनेस
आपकी स्थिति पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर होगी और बड़ी जिम्मेदारी भी आपको दी जा सकती है. फर्नीचर के व्यवसाय में हैं, तो इस सप्ताह व्यवसाय के विस्तार की योजना बना सकते हैं. कई अवसर ले कर आ रहा है यह सप्ताह.
रिलेशनशिप
आप अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखेंगे, लेकिन हालात ऐसे बनेंगे कि आप गलत समझे जाएंगे. इस मामले में आप कुछ कर भी नहीं सकते, इसलिए बेवजह मानसिक रूप से परेशान न हों. रिश्तों को लेकर यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं है. लंबे समय बाद रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है.
हेल्थ
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोडा बिगड़ सकता है. सर्दी, बुखार आदि मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. अधिक कार्यभार के चलते आपको शारीरिक और मानसिक थकान हो सकती है. किसी भी प्रकार की बीमारी को हल्के में न लें और सतर्क रहें.
लकी डेट, दिन, रंग
लकी डेट: 29, 30, 03
कलर: गुलाबी, बैंगनी, लाल
लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी
कभी-कभी आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है. इस सप्ताह भी कुछ ऐसा ही है. आपकी जरा सी चूक आपका बड़ा नुकसान करा सकती है. इस सप्ताह सावधानी मतलब हर क्षेत्र में सावधानी. आंखें खुली रखें और किसी अंजान की बातों से प्रभावित होकर तुरंत भरोसा ना कर लें.
उपाय
गुरुवार को पूजा में भोग लगाने के लिए गुड़ और चने की दाल को एक साथ मिला कर प्रसाद बनाएं. इस प्रसाद को आप भगवान को अर्पण कर पूजा करें. पूजा विधि-विधान के अनुसार करें और बृहस्पति देव के पूजन में पीले फूल, चने की दान, पीली मिठाई, पीले चावल आदि का उपयोग करें.