मेष राशि
इस सप्ताह आपको नये प्रोजेक्ट मिलेंगे जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी. आपको एक नयी शक्ति और उर्जा का संचार अपने शरीर में अनुभव होगा. मानसिक तौर पर भी आप तरोताजा महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक कार्य ना मिलने के कारण काफी चिंतित रहेंगे. अचानक मिली बड़ी आर्थिक सफलता आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.
करियर बिजनेस
नये काम को लेकर उत्साहित होंगे. हालांकि आपको यह भी समझना होगा कि केवल उत्साह से लक्ष्य हासिल नहीं होते. आपको उस दिशा में मेहनत भी करनी होगी. नया व्यवसाय शुरू करने में सहयोगियों के साथ ही अंजान लोगों का भी साथ मिलेगा.
रिलेशनशिप
आप यह मान चुके हैं कि रिश्ते आपके लिए कितने जरूरी हैं. पिछले सप्ताह आपको इसका उदाहरण भी मिला होगा. इस सप्ताह अब जरूरी यह है कि आप अपनी तरफ से इन रिश्तों को मजबूती देने का काम करें. हां, उत्साह में आकर किसी पारिवारिक सदस्य को कुछ बुरा न बोलें.
हेल्थ
दांत की पीड़ा आपको ज्यादा तकलीफ दे सकती है. कुछ जातकों में अचानक साटिका का दर्द उत्पन्न हो सकता है. अगर मानसिक अशांति महसूस हो तो उसे दूर करने के लिए घूमना-फिरना सहायक सिद्ध होगा. मधुमेह और मोटापे से पीड़ित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.
लकी डेट, दिन, रंग
लकी डेट: 28, 31, 01
कलर: नारंगी, लाल, पीला
लकी दिन: रविवार, मंगलवार, गुरूवार
सावधानी
आप अकेले बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन जब लोग सहायता करने को तैयार हों तो पीछे क्यों हटना. इस सप्ताह इस मामले में आप काफी लकी होंगे, क्योंकि अनजान भी आपकी सहायता को तत्पर हैं. अपने अंदर की झिझक को खत्म करें और आगे बढ़ें.
उपाय
सोमवार के दिन किसी गरीब व्यक्ति और उसकी पत्नी को साथ में भोजन करवाएं. भोजन में शुद्ध देशी घी से बने हुए पकवान जरुर होने चाहिए. भगवान सूर्य को प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा किसी गरीब व्यक्ति को गुड़ का दान करें.