वृश्चिक
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको विरोध व संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा सहकर्मियों से बना कर और वाणी में संयम रखें. नये कार्य का आरंभ होगा. इस नये कार्य से आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. इस सप्ताह लम्बी यात्रा करना शुभ नहीं होगा. स्वास्थ्य नर्म रहेगा. अधिकारी वर्ग से विचारों में भिन्नता रहेगी.
करियर/बिजनेस
सब कुछ जैसे रिवर्स गियर में लग गया हो. पिछले कुछ समय से अपने व्यवसाय या नौकरी को लेकर आप असमंजस में थे, वह असमंजसता इस सप्ताह खत्म होगी. इसे आप अच्छे दिन की शुरुआत भी कह सकते हैं. जो सबसे अच्छा समय आपने अपने कार्यक्षेत्र में गुजारा था, वह वापस आपकी जिंदगी में आने वाला है.
रिलेशनशिप
अपना बेहतरीन समय अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बिताएंगे. रिश्तों को जीने का आपका इरादा इस सप्ताह पूरी तरह सफल होगा. कोशिश करें कि आपके व्यवहार के कारण घर के बड़े नाराज न हों. रिश्तों को जिंदा रखने के लिए कभी-कभी झुकना भी पड़ता है और इसमें आपको कोई परेशानी भी नहीं होनी चाहिए.
हेल्थ
इस सप्ताह आप स्वस्थ महसूस करेंगे. जिन जातकों को लीवर संबंधित बीमारी है वे भी स्वास्थ्य में सुधार देख पाएंगे. फुर्ती और स्फूर्ति बनी रहेगी और फिट रहने के लिए आप प्रयास करते रहेंगे. मानसिक शांति के लिए आप आध्यात्म का सहारा ले सकते हैं.
लकी डेट, दिन, रंग
लकी डेट: 28, 31, 01
कलर: काला, लाला, नारंगी
लकी दिन: रविवार, बुधवार, गुरुवार
सावधानी
आवेश या जिद में आकर कोई निर्णय न लें. इस सप्ताह ऐेसे मौके आएंगे और जब भी ऐसा मौका आए तो समझदारी के साथ काम लें और जब तक शांत न हो जाएं कोई निर्णय न लें. इस सप्ताह योगा और मेडिटेशन जैसी विधा का सहारा लें, तो बेहतर होगा.
उपाय
बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें. बुधवार के दिन घर की पूरी तरह सफाई करें. इसके बाद गणपति की सफेद प्रतिमा स्थापित करें. फिर विधि-विधान से इनकी पूजा करें.