तुला
इस सप्ताह आपको अपने मन को शांत और एकाग्र करके अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है. बेहतर होगा इस सप्ताह आप बेहतर प्रदर्शन के बारे में विचार करें न कि बेकार के मुद्दों में उलझ कर समय को बर्बाद करें. आप परेशान न रहें और अपनी कोशिश को जारी रखें तो सफलता मिलनी तय है.
करियर-बिजनेस
थोड़ा इंतजार करें और धैर्य बनाए रखें. वक्त अभी सही तरह से सोचने का है, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में किसी नए काम पर बिना योजना या रणनीति के हाथ ना डालें. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव ज्यादा होगा, लेकिन सप्ताह के अंत तक सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा.
रिलेशनशिप
कहते हैं न जैसा बोएंगे, वैसा ही काटेंगे. रिश्तों को लेकर जो बीज आपने बोए हैं, उसे काटने का समय आ गया है. आपका भरोसा आपको आपकी उम्मीद से बेहतर हासिल करने में मदद करेगा. रिश्तों को लेकर सकारात्मक सोच आपमें आश्चर्यजनक रूप से बदलाव का कारण बनेगी और आप अपनी ऊर्जा वहां खर्च करेंगे, जहां इसकी जरूरत है.
हेल्थ
इस सप्ताह स्वास्थ्य के विषय में कोई न कोई चिंता बनी रहेगी. मौसम बदलने से फैलने वाली बीमारियों से बचना आवश्यक है. लम्बे समय से पीड़ित रोगी भी समस्या का समाधान पाने में असमर्थ रहेंगे. वाहन अथवा किसी मशीन से अचानक चोट लग सकती है इसलिए सावधान रहें.
लकी डेट, दिन, रंग
लकी डेट: 29, 30, 03
कलर: काला, हरा, लाल
लकी दिन: रविवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी
दूसरों की सलाह सुनें, लेकिन पूरी तरह से उसे अमल में लाना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले उस मामले की तह तक जाएं. अपनी खोजी प्रवृति को इस सप्ताह जागृत करने की जरूरत है, ताकि आप सही फैसले ले सकें.
उपाय
सोमवार के दिन ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करें. इस तरह से अभिषेक करते समय कहें हे शिव मुझे दोष मुक्त कीजिए. इस दिन उपवास कीजिये और फलाहार खायें.