धनु
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मानसिक और वैचारिक उत्साह बढा रहेगा. आपको अपने स्वभाव में काफी संयम और सहनशीलता रखने की आवश्यकता है. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. सामाजिक-निजी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. पूंजी निवेश सोच-विचार कर करें. कहीं न कहीं स्वयं में आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे. सोच समझकर कदम उठाना उचित रहेगा.
करियर बिजनेस
भाग्य से ज्यादा आपकी मेहनत काम आएगी, लेकिन इस सप्ताह मेहनत के साथ सतर्कता भी जरूरी है. लोग आपका फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं. आप उन्हें अपने काम के बल पर ही पीछे कर सकते हैं, इसलिए मौज-मस्ती से अलग इस सप्ताह पूरी गंभीरता के साथ काम पर फोकस करें और नई योजनाओं पर सोचना शुरू करें.
रिलेशनशिप
कल्पनाओं की दुनिया से बाहर आइए. रिश्तों को लेकर अपनी सोच में थोड़ी व्यावहारिकता जरूर रखें. सभी लोग आपके लिए अच्छे नहीं, लेकिन सब बुरे भी नहीं. इस सप्ताह आपके पास अच्छे-बुरे की पहचान का मौका होगा और आप यह आसानी से तय कर पाएंगे कि रिश्तों के मामले में आप कहां खड़े हैं.
हेल्थ
सप्ताह के मध्य तक कुछ असावधानियों के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने शरीर को परिश्रम और विश्राम दोनों की आदत डालें. गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें. जंक फूड का सेवन कम से कम करने की आदत डालें.
लकी डेट, तारीख, रंग
लकी डेट: 28, 31, 01
कलर: सफेद, हरा, नारंगी
लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार
सावधानी
हर किसी को स्पेस चाहिए और आपको वह देना भी चाहिए. अपनों के बारे में सोचना अच्छी बात है, लेकिन इतना सोचना कि उन्हें आजादी न मिले, यह गलत है और यह आपके अपनों के लिए ही नुकसानदायक है. इस सप्ताह यह समझें कि आपके अपने आपसे क्या चाहते हैं और क्या अपेक्षा रखते हैं.
उपाय
रविवार की रात्रि को जब आप सोने जाते हैं तब अपने सिरहाने पर एक गिलास भरकर दूध रखें और सो जाएं. अगले दिन सुबह उठ कर नहा धो लें एवं नित्य कार्य पूरा कर लें, फिर उसके बाद उस दूध को जाकर किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ पर डाल दें.