कुंभ
कार्यक्षेत्र को लेकर आपकी लंबी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा काफी थकाने वाली साबित हो सकती है. इस सप्ताह फिर से तेजी पकड़ सकते हैं. आप कोई लंबी धार्मिक यात्रा पर भी निकल सकते हैं. किसी धार्मिक संस्थान से जुड़ने के आसार भी नजर आ रहे हैं. संबंधों में मजबूती लाने के लिये अपनों का सम्मान करें.
करियर
सटीक योजना और उस पर चलने के लिए एक सही रणनीति, सफलता के लिए ये दोनों बेहद जरूरी हैं. थोड़ा रिलैक्स मूड में होंगे आप, लेकिन यह इसलिए होगा, क्योंकि आपने योजना अच्छी बनाई है. अब आगे की योजना बनाने का समय है और उसके लिए एक सही रणनीति काम करने की जरूरत है, ताकि सब कुछ आपकी योजनाओं के अनुसार ही चलता रहे और आपको रिलैक्स करने का भरपूर अवसर मिले.
रिलेशनशिप
माता-पिता के साथ अच्छा समय गुजारेंगे. आपके लिए रिलेशनशिप बहुत महत्व रखता है और इस सप्ताह तो आप उसे और भी सहेज कर रखेंगे. किसी अपने के साथ मनमुटाव हो सकता है, लेकिन पूरे परिवार का साथ आपको मिलेगा.
हेल्थ
इस सप्ताह पेट रोग और एलर्जी आपको परेशान कर सकते हैं. खान-पान में बदलाव की आवश्यकता है अन्यथा गैस और बदहजमी हो सकती है. हड्डियों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है, कहीं न कहीं इसका कारण कैल्शियम की कमी हो सकती है.
लकी डेट, दिन, तरीख
लकी डेट: 29, 30, 03
कलर: काला, नारंगी, गुलाबी
लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी
कई तरह के विचारों और सुझावों के कारण आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे, लेकिन इसका फैसला आपको करना है और फैसला करते वक्त दूरदृष्टि का सहारा लेने के साथ ही अपनी क्षमता का भी ईमानदारी के साथ आंकलन करें.
उपाय
मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं. हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें. शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटें.