मेष-इस सप्ताह आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहगी.आप सुख सुविधा के लिए धन खर्च करेंगे.आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है.आप अवरोधों के बावजूद भी आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. किसी न किसी कारण से आपके संबंधों में भी कुछ वैचारिक मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं. इस समय आपको किसी भी जल्दबाजी से बचना चाहिए.
करियर/बिजनेस
इस सप्ताह अपने जॉइंट वेंचर या भागीदारी वाले मामलों में अभी बड़ा बदलाव करने या कोई नई शुरुआत करने से बचें. सप्ताह के मध्य में निर्णय लेने में थोड़ी असमंजस की स्थिति रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को हाथ में आए कार्यों को पूरा करने के लिए ज्यादा समय देना होगा. कामकाज के सिलसिले में नए-नए लोगों के साथ मुलाकातें बढ़ेंगी.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह आपसी विश्वास बनाए रखने के लिए अपने साथी को रिश्तों में ज्यादा स्पेस देने की जरूरत है.अपने क्रोध पर भी अंकुश रखना होगा.अभी प्रेम संबंधों की ओर आपका झुकाव होगा और प्रियपात्र की खुशी के लिए खर्च करने में भी आप पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि ज्यादा क्रोध और उतावलापन आपके रिश्ते में तनाव उत्पन्न कर सकता है.विवाह संबंधी निर्णय लेने में भी धैर्य रखें.
हेल्थ
इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे तो ही अंतिम दिनों में स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. अभी स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति ज्यादा रहने की संभावना है. शुरुआती समय में खास कर शारीरिक कमजोरी, हड्डी की कोई पुरानी बीमारी या अनिद्रा और बेचैनी बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. डायबिटीज और मोटापे की समस्या हो तो खान-पान में सतर्क रहें.
लकी डेट:26,27,28
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी
इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों में अनावश्यक जिद या के चक्कर में सम्बंधों को बिगड़ने से बचाना होगा.
उपाय
इस सप्ताह दक्षिणावर्ती शंख में बासमती चावल भरकर चांदी के सिक्के डालकर एक माला बांधकर तिजोरी में रखने से दरिद्रता का नाश होता है. धन व समृद्धि दोनों प्राप्त होते हैं.