तुला-इस सप्ताह अपने कौशल के बल पर तरक़्क़ी एवं वेतन वृद्धि प्राप्त करेंगें. आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएँ हैं.अपने सहकर्मियों के साथ आपके संबंध काफी अच्छे रहेंगे व आपका मनोबल बढ़ेगा.आप काफी काम करेंगे किंतु आपको नतीजे अपेक्षा के अनुसार प्राप्त नहीं होंगे लेकिन आप बिना चिंता के प्रयास करते रहें.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह किसी भी बिज़नेस में सोच समझकर ही पार्टनरशिप करना हितकर होगा.आर्थिक मोर्चे पर आपको विशेष सावधानी रखनी होगी क्योंकि आमदनी की तुलना में ख़र्च अधिक रहेगा.वैसे आमदनी का स्रोत बना रहेगा और आपकी रोजमर्रा की आमदनी में कोई रूकावट नहीं आएगी.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह आपको अपने व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, वरना संबंधों में कुछ कड़वाहट आने की संभावना है.पिता या किसी बड़े-बुजुर्ग का स्वास्थ्य आपकी चिंता का प्रमुख कारण बन सकता है.किसी क़रीबी व्यक्ति के साथ आपकी उग्र बोलचाल हो सकती है.आपका मन अपने विचारों को लेकर कुछ दुविधा जनक रह सकता है. सामाजिक स्तर पर भी आपको सतर्क रहना होगा कुछ अपमान जनक परिस्थितियाँ पैदा हो सकती हैं.
हेल्थ
इस सप्ताह आपको मौसमी बीमारियाँ अपनी चपेट में ले सकती हैं. किसी लंबी चली आ रही बीमारी का सरलता से निदान नहीं होगा.जिसके कारण आपको उपचार कराने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है.आकस्मिक चोट लगने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं.अनिद्रा की शिकायत आपको परेशान कर सकती है.आपको क्रोध पर नियंत्रण रखने की हिदायत है वरना आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है. वाहन चलते समय व मशीनरी से काम करते हुए सतर्कता बरतें.
लकी डेट:24,25,30
कलर: भूरा,नारंगी,काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी
इस सप्ताह जल्दबाजी में लिए गए निर्णय आपको मोटी आर्थिक हानि पहुँचा सकते हैं.तेजी से धन कमाने की लालसा में शॉर्टकट अपनाने से बचें.
उपाय
इस सप्ताह आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए-दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करते हुए धन प्राप्ति की कामना करें.