कुम्भ-इस सप्ताह मन को खुश कर देनी वाली घटना घटित होगी. मन प्रफुल्लित रहेगा.नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है.धन के लेन—देन से बचें. नुकसान हो सकता है. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी.
करियर/बिजनेस
नौकरीपेशा लोग साहस और उत्साह से भरे रहेंगे.आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे बेहतर है.कार्यस्थल में प्रमोशन व मान-सम्मान मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं. किसी वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से आपको लाभ मिलेगा.व्यवसायी वर्ग किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.आपको व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन बहुत से कामों को एक साथ करने से बचना चाहिए.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह परिवार के कुछ करीबी लोगों से मतभेद की संभावना है. अपने गुस्से को काबू में रखना आपके लिए जरुरी है. व्यर्थ की बातों से अपना मानसिक तनाव न बढ़ाएं. घर में किसी मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप आनन्दित महसूस करेंगे.अपनी संतान की तरक्की से सम्बंधित कोई अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं. उनकी प्रगति को देखकर आपका मन प्रसन्न होगा और आप फूले न समायेंगे. अपने जीवनसाथी के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद ले सकते हैं.
हेल्थ
इस सप्ताह कुछ पेट व त्वचा संबंधी तकलीफें परेशान कर सकती हैं. जहाँ तक हो सके यात्राओं में विश्वसनीय स्थानों पर ही खाएँ-पीएँ . जंक फ़ूड का अत्याधिक प्रयोग करके रोगों को निमंत्रण न दें. घर परिवार में साफ़-सफ़ाई का बेहद ध्यान रखें. आयुर्वेद और योगाभ्यास से अच्छा लाभ मिलेगा. स्वयं को चिंता मुक्त रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
लकी डेट:24,25,30
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी
इस सप्ताह सकारात्मक सोच को बनाए रखें और तनाव से बचें.अपना और अपनों का अपनी दिनचर्या को थोड़ा बदलने की कोशिश करें.
उपाय
इस सप्ताह आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए बहुत ही उत्तम उपाय है.उसके लिए आप शाम को आक की रूई का दीपक या एक रोटी अपने ऊपर से 21 बार उतार (वार) कर किसी तिराहे पर रख सकते हैं. इससे घर में बरकत रहने लगेगी.