20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic : झारखंड-बिहार से ज्यादा बंगाल में लोग कोरोना से तोड़ रहे हैं दम

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी शुक्रवार को दी गई है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है.

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी शुक्रवार को दी गई है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है.

आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया. लगातार दूसरे दिन देश में 80,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत संक्रमण के मामले और मौत के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. विश्वविद्यालय दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के आंकड़ो को दर्ज करता है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन सितंबर तक देश में 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 11,69,765 नमूनों की जांच गुरुवार को हुई. पिछले 24 घंटे में 1,096 लोगों की मौत हुई, जिनमें सबसे ज्यादा 391 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. वहीं कर्नाटक में 104, तमिलनाडु में 92, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 75-75, पंजाब में 72, पश्चिम बंगाल में 55, मध्य प्रदेश में 30, बिहार में 26, दिल्ली और हरियाणा में 19-19, छत्तीसगढ़ और गुजरात में 16-16, राजस्थान में 14 और जम्मू-कश्मीर में 11 लोगों की मौत हुई.

Also Read: खूंखार माओवादी गणपति करेगा सरेंडर ! बड़ी नक्सली घटनाओं को दे चुका है अंजाम

केरल और तेलंगाना में 10-10 लोगों की मौत हुई. उत्तराखंड में नौ, गोवा और ओडिशा में आठ-आठ, असम और पुडुचेरी में सात-सात, झारखंड में छह, हिमाचल प्रदेश में पांच, चंडीगढ़ में चार, मणिपुर और त्रिपुरा में तीन-तीन जबकि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं देश में अब तक 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 25,586 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. तमिलनाडु में 7,608, कर्नाटक में 6,054, दिल्ली में 4,500, आंध्र प्रदेश में 4,200, उत्तर प्रदेश में 3,691, पश्चिम बंगाल में 3,394, गुजरात में 3,062 और पंजाब में 1,690 लोगों की मौत हुई है.

वहीं मध्य प्रदेश में 1,483, राजस्थान में 1,095, तेलंगाना में 866, जम्मू-कश्मीर में 743, हरियाणा में 740, बिहार में 672, ओडिशा में 522, झारखंड में 444, असम में 330, केरल, छत्तीसगढ़ में 315, उत्तराखंड में 300 लोगों की मौत हुई. पुडुचेरी में 260, गोवा में 212, चंडीगढ़ में 63, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और हिमाचल प्रदेश में 48-48, लद्दाख में 35, मणिपुर में 32, मेघालय में 13, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में चार और दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरनेवालों में 70 फीसदी से ज्यादा लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. मंत्रालय ने कहा, हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है. वहीं राज्यवार आंकड़े मिलान और पुष्टि का विषय हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें