1. Goa Nightclub Fire: गोवा नाइटक्लब में आग लगने की घटना में बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार
गोवा नाइटक्लब में आग लगने की घटना के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. क्लब के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जाएगी. आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. Bigg Boss 19 Winner 2025: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब, फैंस में खुशी की लहर
बिग बॉस 19 2025 का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया. ग्रैंड फिनाले में उनकी शानदार प्रदर्शन और दर्शकों के वोटिंग ने उन्हें विजेता बनाया. फैंस उनकी जीत से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेशों की भरमार है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. Indigo Crisis: क्यों लड़खड़ा गई भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो? जानें असली सच्चाई
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बड़े परिचालन संकट से जूझ रही है, जिसमें एफडीटीएल नियमों में बदलाव और पायलटों की कमी के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द हुईं. यात्रियों को महंगे किरायों और लंबी देरी का सामना करना पड़ा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. Indigo Flights Issue: इंडिगो की 650 उड़ानें रद्द, 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
इंडिगो आज अपनी 2300 दैनिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 1650 उड़ान का संचालन कर रही है. जबकि 650 उड़ान रद्द कर दी गई हैं. यह जानकारी विमानन कंपनी ने दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. यूपी में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या की खैर नहीं, झुग्गी–झोपड़ियों तक पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या लोगों के सत्यापन के लिये अभियान चलाया गया. यहां पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. सात दिवसीय विशेष अभियान यहां चलाया जा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट
Bihar Mausam Khabar: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि 9 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में 30 KMPH की स्पीड से हवा चलेगी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. इसके अलावा रात और दिन के तापमान में भी भारी अंतर देखने को मिलेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
7. Bihar News: बिहार में बनेगा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, नीतीश सरकार का बड़ा कदम, निवेशकों के लिए खुशखबरी
Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य में उद्योगों को सुरक्षित और अनुकूल माहौल देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. निवेश बढ़ाने की दिशा में सरकार अब केंद्रीय CISF की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल बनाने जा रही है. इससे निवेशकों को बेहतर सुरक्षा मिलेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. Ration Card: करोड़पति उठा रहे मुफ्त राशन, आधार कार्ड से हुआ खुलासा, 11000 से अधिक लोगों को नोटिस
Ration Card: बिहार के मोतिहारी जिले में बड़ा खुलासा हुआ है. विभाग ने जांच में पाया कि बड़ी संख्या में अपात्र लोग सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को सरकार ने नोटिस भेजा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. Bihar Train News: डीडीयू-गया-धनबाद के बीच 160 की स्पीड में दौड़ेंगी ट्रेनें, ट्रायल पूरा, यात्रियों को मिलेगा शानदार अनुभव
Bihar Train News: नए साल पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को खुशखबरी दी है. जल्द डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर 160 MKPH की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है. तीन सफल स्पीड ट्रायल के बाद काम अंतिम चरण में है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. बिहार में अपराधियों की खैर नहीं, सम्राट चौधरी के एक एलान ने बढ़ाई माफियाओं की टेंशन
बिहार में कानून व्यवस्था को बेहतर करने और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही पूरे राज्य में 100 से ज्यादा फास्ट-ट्रैक अदालतें स्थापित करने जा रही है. इस बात की जानकारी रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. पूरी खबर यहां पढ़ें. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. Pawan Singh: पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. पुलिस ने कॉल की जांच शुरू कर दी है और पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, फिनाले में उनकी उपस्थिति अनिश्चित बनी हुई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. Watch: डेवाल्ड ब्रेविस को ये क्या सिखाने लगे विराट कोहली, मैच के बाद का वीडियो वायरल
शनिवार को विशाखापत्तनम में अपने अंदाज में मैच खत्म करने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के युवा बैटर डेवाल्ड ब्रेविस को ट्रेनिंग देते दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली, ब्रेविस को पुल शॉट खेलना सीखा रहे थे. इसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. साल 2025 में सोने का कमाल, निवेशकों को 67% तक रिटर्न देकर कर दिया मालामाल
साल 2025 में सोने ने निवेशकों को लगभग 67% तक रिटर्न देकर मालामाल कर दिया. रुपये की कमजोरी, वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की खरीद ने कीमतों को नई ऊंचाई दी. विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2026 में सोना 5% से 16% तक और बढ़ सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. बिहार बीएड एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
बिहार बीएड एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की तरफ से बिहार बीएड सीईटी के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- biharcetintbed-brabu.in पर जाना होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. मोबाइल कंपनी में Testing Engineer की बंपर कमाई, जानें करियर का रोडमैप
मोबाइल इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है और हर महीने नए मॉडल लांच हो रहे हैं. ऐसे में Testing Engineer की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इसी वजह से इस प्रोफाइल में कमाई भी झप्पड़ फाड़ हो रही है और करियर का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. करोड़पति उठा रहे मुफ्त राशन, आधार कार्ड से हुआ खुलासा, 11000 से अधिक लोगों को नोटिस
बिहार के मोतिहारी जिले में बड़ा खुलासा हुआ है. विभाग ने जांच में पाया कि बड़ी संख्या में अपात्र लोग सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को सरकार नोटिस भेजेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. पुतिन के भारत दौरे के बीच रूस का बड़ा कदम! चीन संग गुपचुप एंटी-मिसाइल ड्रिल, क्या बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें?
रूस ने पुतिन के भारत दौरे के बीच चीन के साथ तीसरी संयुक्त एंटी-मिसाइल ड्रिल की, जिससे एशिया में रणनीतिक हलचल बढ़ गई है. यह अभ्यास तकनीकी सहयोग, रणनीतिक भरोसे और बदलते वैश्विक समीकरणों की ओर इशारा करता है, जिससे भारत की चिंता बढ़ सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. चीन ने जापान के सैन्य विमान पर किया अजीब सा राडार हमला, बढ़ा तनाव; ऑस्ट्रेलिया भी हुआ चिंतित
जापान ने दावा किया कि चीनी फाइटर जेट्स ने उनके विमानों पर राडार लगाया, जो सुरक्षा के लिए खतरनाक था. चीन ने पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया ने भी चिंता जताई. ताइवान को लेकर जापान-चीन तनाव बढ़ा, क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. MS Dhoni भारत में पैदा हुए इसका गर्व होना चाहिए, इंडिया के पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ हर कोई करता है. मैदान पर उनके साथ समय बिताने वाले हर खिलाड़ी के पास उनकी कोई न कोई कहानी जरूर होगी. अब पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय ने धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि देशवासियों को गर्व होना चाहिए कि धोनी का जन्म भारत में हुआ. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. गलती से भेज दिया ईमेल? ऐसे रोकें, एडिट करें या डिलीट
Gmail का Undo Send फीचर गलती से भेजे ईमेल को तुरंत रोकने, एडिट करने या डिलीट करने की सुविधा देता है. जानें कैसे बढ़ाएं Undo टाइम और बचें गलतियों से. पूरी खबर यहां पढ़ें.

