ePaper

करोड़पति उठा रहे मुफ्त राशन, आधार कार्ड से हुआ खुलासा, 11000 से अधिक लोगों को नोटिस

7 Dec, 2025 5:46 pm
विज्ञापन
Ration-Card-News

सांकेतिक फोटो

Ration Card: बिहार के मोतिहारी जिले में बड़ा खुलासा हुआ है. विभाग ने जांच में पाया कि बड़ी संख्या में अपात्र लोग सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को सरकार नोटिस भेजेगी.

विज्ञापन

Ration Card: राशन कार्ड से जुड़े आधार कार्ड जांच से बड़ा खुलासा हुआ है. विभाग द्वारा लिंक आधार जांच में कई करोड़पति भी सरकार के द्वारा गरीबो को मुफ्त दी जाने वाली राशन का लाभ उठाते पकड़े गए है. मोतिहारी के अरेराज, हरसिद्धि, पहाड़पुर और संग्रामपुर प्रखंड के लगभग 11000 राशनकार्ड का लाभ ऐसे राशनकार्ड धारी उठा रहे थे जो इनकम टैक्स रिटर्न भरने, चारपहिया वाहन मालिक, कई शहरों में करोड़ो के जमीन मकान के मालिक है.

राशनकार्ड रद्द करने का निर्देश जारी

विभाग ने चिन्हित कर अनुमंडल पदाधिकारी के वेबसाईड पर ऐसे राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड रद्द करने के लिए सूची भेजा है. विभाग से मिली सूची के अनुसार अपात्र राशन कार्ड धारियों के राशनकार्ड रद्द करने के लिए नोटिस भेजने में जुटा है. विभाग के निर्देश पर पूर्व में ही अनुमंडल प्रशासन द्वारा अपात्र राशन कार्ड धारियों से खुद राशनकार्ड सरेंडर करने के लिए कई बार एमओ व डीलर के माध्यम से निर्देशित किया गया था.

अनुमंडल प्रशासन द्वारा खुद अपात्र राशन कार्ड धारियों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने पर अबतक उठाये गए राशन का रिकवरी नही करने का मौका दिया गया था. अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर चारो प्रखंड से मात्र लगभग 300 राशनकार्ड ही सरेंडर किया गया था.

क्या बोले पदाधिकारी

एसडीओ अरुण कुमार ने कहा कि राशन कार्ड से जुड़े आधार कार्ड जांच में बड़ी खुलासा हुआ है. अनुमंडल क्षेत्र के लगभग 11 हजार ऐसे राशन कार्ड धारी मिले है जो लाखो का इनकम टैक्स रिटर्न भरते हुए मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे है. विभाग द्वारा चिन्हित अपात्र लाभुकों को राशन कार्ड रद्द करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है योग्य छूटे गरीब असहाय को राशन कार्ड बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बनेगा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, नीतीश सरकार का बड़ा कदम, निवेशकों के लिए खुशखबरी

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें