13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में बनेगा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, नीतीश सरकार का बड़ा कदम, निवेशकों के लिए खुशखबरी

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य में उद्योगों को सुरक्षित और अनुकूल माहौल देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. निवेश बढ़ाने की दिशा में सरकार अब केंद्रीय CISF की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल बनाने जा रही है. इससे निवेशकों को बेहतर सुरक्षा मिलेगा.

Bihar News: नई सरकार गठन के बाद से नीतीश कुमार रोज बैठक कर रहे हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि किस विभाग में कितनी सीट खाली है, इसकी एक लिस्ट बनाई जाये. इस क्रम में आज बिहार सरकार राज्य में उद्योगों का माहौल मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव करने का फैसला लिया है. अब सरकार ने उद्योगों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. जैसे केंद्र सरकार के पास CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) है, उसी तरह बिहार में भी बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (BISF) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

भेजा जायेगा प्रस्ताव

राज्य के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि सरकार को नया सुरक्षा बल बनाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. उनका कहना है कि निवेशकों को सुरक्षित वातावरण देना बहुत ज़रूरी है, ताकि वे बिना डर के बिहार में उद्योग खोल सकें और बड़ी राशि लगाकर कारोबार बढ़ा सकें. इस सुरक्षा बल का काम औद्योगिक क्षेत्रों और बड़े कारखानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा.

सीएम नीतीश का लक्ष्य- बिहार को टॉप-5 निवेश-फ्रेंडली राज्य बनाना

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो घंटे से बैठक की. इसमें उन्होंने साफ कहा कि अगले पांच वर्षों में बिहार को देश के शीर्ष पांच निवेश के अनुकूल राज्यों में शामिल करना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सरकार 50 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश आकर्षित करने की तैयारी कर रही है.

बैठक में तय किया गया:

  1. इज ऑफ डूइंग बिजनेस को और बेहतर किया जाएगा
  2. 5 नए मेगा फूड पार्क बनेंगे
  3. 10 बड़े औद्योगिक पार्क और 100 नए MSME पार्क तैयार होंगे
  4. 7 लाख युवाओं को उद्योग आधारित स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी
  5. हर जिले में MSME सहायता केंद्र खोले जाएंगे

31 नए औद्योगिक पार्क और टेक हब की तैयारी

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अनुसार ने बताया कि गया के डोभी में 1700 एकड़ में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर लगभग तैयार है. 29 जिलों में 31 नए आधुनिक औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे. इनमें टेक्सटाइल और फार्मा जैसे सेक्टरों के लिए पार्क शामिल होंगे. इस पर कुल 26000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बिहार को एक बड़े टेक हब के रूप में विकसित करने की भी योजना है. इसके तहत डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर पार्क, मेगा टेक सिटी, फिनटेक सिटी और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर जैसी परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel