ePaper

गलती से भेज दिया ईमेल? ऐसे रोकें, एडिट करें या डिलीट

7 Dec, 2025 6:34 pm
विज्ञापन
gmail undo send

Gmail में गलती से भेजा ईमेल?

Gmail का Undo Send फीचर गलती से भेजे ईमेल को तुरंत रोकने, एडिट करने या डिलीट करने की सुविधा देता है. जानें कैसे बढ़ाएं Undo टाइम और बचें गलतियों से

विज्ञापन

Gmail Undo Send: अगर कभी जल्दबाजी में गलत व्यक्ति को ईमेल भेज दिया हो या भेजने के बाद कोई गलती नजर आ जाए, तो Gmail का Undo Send फीचर आपकी बड़ी मदद कर सकता है. यह सुविधा ईमेल भेजने के कुछ ही सेकंड बाद उसे रोकने का मौका देती है, ताकि मैसेज इनबॉक्स तक पहुंचने से पहले आप उसे वापस खींच सकें.

ईमेल भेजते ही मिलता है Undo का मौका

Gmail में जैसे ही आप कोई ईमेल भेजते हैं, स्क्रीन के नीचे एक छोटा सा नोटिफिकेशन दिखाई देता है. इसी में Undo का विकल्प मौजूद होता है. इस पर क्लिक या टैप करते ही भेजा गया ईमेल दोबारा ड्राफ्ट की तरह खुल जाता है, जहां आप चाहें तो उसे एडिट कर सकते हैं या पूरी तरह डिलीट भी कर सकते हैं. यह सुविधा डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर एक समान तरीके से काम करती है.

मोबाइल पर सिर्फ कुछ सेकंड का समय

स्मार्टफोन पर Undo बटन बहुत कम समय के लिए दिखाई देता है. अगर आप उस छोटे से विंडो में Undo नहीं दबाते, तो ईमेल तुरंत रिसीवर के इनबॉक्स में पहुंच जाता है. इसलिए मोबाइल पर ईमेल भेजने के बाद कुछ सेकंड तक स्क्रीन पर ध्यान रखना जरूरी है.

Gmail Undo Send टाइम बढ़ाकर पाएं ज्यादा कंट्रोल

Gmail यूजर्स चाहें तो Undo Send का समय बढ़ा भी सकते हैं.सेटिंग्स में जाकर General टैब खोलें और Undo Send सेक्शन में 5, 10, 20 या 30 सेकंड में से अपनी पसंद का समय चुनें. ज्यादा समय चुनने पर आपको ईमेल भेजने के बाद उसे रोकने का बड़ा मौका मिलता है, जिससे गलतियां सुधारना आसान हो जाता है.

क्यों है यह फीचर इतना उपयोगी

ईमेल प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का अहम हिस्सा है और एक छोटी सी गलती भी कई बार बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. Undo Send फीचर इसी जोखिम को कम करता है. चाहे गलत अटैचमेंट भेज दिया हो, नाम गलत लिख दिया हो या कोई जरूरी लाइन छूट गई हो, तो कुछ सेकंड में सब ठीक किया जा सकता है.

XYZ Left the Group: यह ट्रिक लगाएंगे तो आपके WhatsApp ग्रुप छोड़ने पर किसी को कानोंकान नहीं होगी खबर

दो साल बाद फोन की बैटरी क्यों ढीली पड़ जाती है? जानिए असली वजहें

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें