13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indigo Flights Issue: इंडिगो की 650 उड़ानें रद्द, 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

Indigo Flights Issue: इंडिगो आज अपनी 2300 दैनिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 1650 उड़ान का संचालन कर रही है. जबकि 650 उड़ान रद्द कर दी गई हैं. यह जानकारी विमानन कंपनी ने दी है.

Indigo Flights Issue: पिछले 5 दिनों से संचालन संबंधी समस्याएं बढ़ने के कारण सैंकड़ों उड़ानें रद्द होने के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि वह 10 दिसंबर तक अपने नेटवर्क के स्थिर होने की उम्मीद कर रही है. इससे पहले 10 से 15 दिसंबर के बीच ऐसा होने की संभावना जताई गई थी.

शनिवार को 800 उड़ानें हुई थीं रद्द

शनिवार को इंडिगो ने लगभग 1500 उड़ान संचालित कीं, जबकि लगभग 800 उड़ान रद्द हो गईं. उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हालिया परिचालन समस्या के बाद, इंडिगो यह पुष्टि करती है कि हम अपने नेटवर्क में और भी महत्वपूर्ण व स्थायी सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को हम 1650 से अधिक उड़ान संचालित करने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Indigo Flight Status : मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर 220 उड़ान रद्द, एक्शन में आया इंडिगो मैनेजमेंट

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel