ePaper

Indigo Flight Status : मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर 220 उड़ान रद्द, एक्शन में आया इंडिगो मैनेजमेंट

7 Dec, 2025 1:35 pm
विज्ञापन
Indigo Flight Status

मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर 220 उड़ान रद्द (Photo: PTI)

Indigo Flight Status : इंडिगो के बोर्ड ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया है. एयरलाइन ने कहा कि हालात की मॉनिटरिंग की जा रही है. इस बीच इंडिगो ने मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर 220 उड़ान रद्द कीं.

विज्ञापन

Indigo Flight Status : इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) का गठन किया है, जो हालात की मॉनिटरिंग के लिए नियमित रूप से बैठक कर रहा है. एयरलाइन की ओर से यह जानकारी दी गई. एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि कंपनी का निदेशक मंडल यात्रियों को हो रही परेशानियों का समाधान करने और यात्रियों को रिफंड सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

एक दिन पहले इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिड्रो पोरकेरस को नागर विमानन विभाग (डीसीए) ने नोटिस जारी कर बड़े पैमाने पर उड़ान बाधाओं को लेकर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन की उड़ान में आ रही परेशानी के मामले में प्राधिकरण जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के निदेशक मंडल की बैठक उसी दिन हुई, जिस दिन विमानों को रद्द किया गया और उड़ानों की समस्या सामने आई.

इंडिगो ने मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर 220 उड़ान रद्द की

इस बीच, इंडिगो ने संचालन से जुड़ी समस्याओं के कारण रविवार को दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर 220 से अधिक उड़ान रद्द कर दीं. इन समस्याओं के कारण पिछले कुछ दिन में सैकड़ों उड़ान रद्द की जा चुकी हैं और कई उड़ान देरी से रवाना हुई हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी, मुंबई हवाई अड्डे पर कम से कम 112 जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर 109 उड़ान रद्द हुईं.

यह भी पढ़ें : Indigo Crisis: पटना एयरपोर्ट पर बच्चों संग भटकते रहे पैसेंजर्स, 11 फ्लाइटें रद्द, अराइवल सेक्शन में पसरा सन्नाटा

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दिनभर के लिए निर्धारित 2,300 उड़ान में से लगभग 1,600 उड़ान रद्द की गई थीं, लेकिन शनिवार को इसमें कमी आई और लगभग 800 उड़ान रद्द की गईं.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें