Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब आग लगने की घटना पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में आग लगने की घटना के बाद क्लब के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, जिन्होंने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन होने के बावजूद क्लब के संचालन की अनुमति दी. मुख्यमंत्री सावंत ने यह भी कहा कि क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
जांच के लिए समिति गठित
सरकार ने घटना की जांच के लिए दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के उप निदेशक और फॉरेंसिक प्रयोगशाला के निदेशक की एक समिति गठित की है. समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.
इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़ने से आग लगने की आशंका
मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे, जिससे आग लगी. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव डॉ वी कैंडावेलू और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक कुमार को दोषी सरकारी अधिकारियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सावंत ने स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य प्रशासन और गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी कीं.
नाइटक्लब के लिए एडवाइजरी जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हादसे फिर से न हों, इसके लिए सरकार ने उपाय तैयार किए हैं. उन्होंने कहा कि आतिथ्य क्षेत्र के सभी नाइट क्लबों और अन्य प्रतिष्ठानों को परामर्श जारी किया जाएगा, जिसमें उन्हें पर्याप्त सुरक्षा सावधानियां बरतने के लिए कहा जाएगा. सावंत ने कहा कि राज्य सरकार बिना अनुमति के संचालित हो रहे क्लबों का ऑडिट भी करेगी, साथ ही उन स्थानों की भी जांच करेगी, जहां ऐसे हादसे हो सकते हैं.
क्लब के इन कर्मचारियों को किया गया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और द्वार प्रबंधक रियांशु ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोष से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire Update: गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड में झारखंड के दो भाइयों सहित 3 मजदूरों की मौत

