Goa Nightclub Fire Update: गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड में झारखंड के दो भाइयों सहित 3 मजदूरों की मौत

पीड़ित परिवार, फोटो PTI
Goa Nightclub Fire Update: उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में रविवार आधी रात के बाद भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. हादसे में झारखंड के भी तीन मजदूरों की मौत हो गई. जिसमें दो भाई भी शामिल हैं.
Goa Nightclub Fire Update: गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना में मरने वालों में झारखंड के तीन प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं. मृतकों के परिजनों ने पीटीआई को बताया कि लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव के दो भाइयों प्रदीप (24) और विनोद महतो (20), जबकि खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर गांव के मोहंती मुंडा (22) की इस घटना में मौत हो गई.
मैंने अपने भाइयों – प्रदीप और विनोद को गंवा दिया : पीड़ित परिवार
प्रदीप और विनोद के बड़े भाई फागू महतो (32) ने बताया कि उन्हें तड़के करीब तीन बजे गोवा में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार के फोन करने पर दोनों की मौत की जानकारी मिली. फागू ने कहा, मैंने अपने दोनों भाइयों – प्रदीप और विनोद को गंवा दिया है. हमें इस बारे में तब पता चला, जब हमारे एक रिश्तेदार निशान कुमार का फोन आया, जो रोजगार की तलाश में गोवा गया था. मेरे पिता धनेश्वर महतो सदमे में हैं.
अगले साल परिवार के साथ मनाने वाला था होली
फागू ने बताया कि दोनों भाई प्रदीप और विनोद करीब 10-12 महीने पहले गोवा गए थे और अगले साल परिवार के साथ होली मनाने वाले थे. उसने कहा, मेरे भाई यहां परिवार की मदद के लिए हर महीने लगभग 30000 रुपये भेजते थे। दोनों अविवाहित थे. फागू की पत्नी सुलांती ने बताया कि परिवार बहुत गरीब है और वह गांव में एक अस्थायी मिठाई की दुकान से होने वाली मामूली आय और भाइयों की ओर से भेजे गए पैसों पर निर्भर था.
गोवा नाइट क्लब हादसे में मरने वालों में 4 पर्यटक भी शामिल
उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में रविवार आधी रात के बाद भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी शामिल हैं. आग में घायल छह लोग का फिलहाल गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बम्बोलिम में इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire : हुआ जोरदार धमाका, जानें नाइट क्लब में कैसे लगी आग, देखें वीडियो
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




