8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

06 January Top 20 News: नेपाल के बीरगंज में कर्फ्यू, ट्रंप ने भारत को दी धमकी, एक क्लिक में पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें

06 January Top 20 News: नेपाल के बीरगंज के एक वीडियो को लेकर सांप्रदायिक तनाव बढ़ गई, जिसके बाद कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को रूसी तेल खरीद को लेकर फिर से धमकी दी है. ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. नेपाल के बीरगंज में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लागू, देखते ही गोली मारने का आदेश

Nepal Communal Tension: नेपाल में भारत की सीमा से लगे बीरगंज के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव और झड़प की स्थिति के बाद कर्फ्यू लगा दी गई है. कर्फ्यू 6 जनवरी सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Iran Protests: भारतीय नागरिकों को ईरान की गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह, एडवाइजरी जारी

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के कारण ईरान में भीषण विरोध-प्रदर्शन जारी है. ईरान के 31 प्रांतों में से 25 प्रांतों में 170 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हुए हैं. इसे 2022 के बाद से ईरान में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है. ईरान की खराब स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. US की मुनरो डॉक्ट्रिन; लैटिन अमेरिका का दादा बनने में गिराईं 9 सरकारें, लाखों जानें लीं, अब भी मन नहीं भरा

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मुनरो ने 1823 में एक नीति पेश की, जो पश्चिमी गोलार्ध में किसी भी तरह का औपनिवेशिक विस्तार के खिलाफ थी. इसे मुनरो डॉक्ट्रिन कहा गया, जो अमेरिकी प्रभुत्व को स्थापित करती थी, लेकिन समय के साथ इसने लैटिन अमेरिका को संप्रभु देशों के समुदाय की बजाय रणनीतिक नियंत्रण वाले क्षेत्र के रूप में बना दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. मुझे खुश करना जरूरी… ट्रंप की भारत को धमकी; रूसी तेल व्यापार जारी रहा तो बढ़ेगा टैरिफ

अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर फिर दबाव बढ़ाया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर भारत रूसी तेल लेना जारी रखता है तो आयात शुल्क और बढ़ाया जा सकता है. ट्रंप के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी उनकी नाराजगी से वाकिफ हैं. अमेरिका पहले ही भारत पर कुल 50% टैरिफ लगा चुका है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. Heavy Rain Warning: 6 से 10 जनवरी तक भारी बारिश की संभावना, शीतलहर और भीषण ठंड का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक देश के कई राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा झारखंड सहित कुछ राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Delhi Case: उमर खालिद और शरजील इमाम पर कसता गया कानून का शिकंजा, गिरफ्तारी से जमानत खारिज तक… जानें पूरा घटनाक्रम

फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे. CAA और NRC के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़की थी. उमर खालिद और शरजील इमाम समेत अन्य पर दिल्ली दंगों का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप लगा था. इसके बाद लगातार इनपर कानून का शिकंजा कसता गया. यहां पढ़ें पूरी टाइमलाइन

7. Defense: समुद्र में भारत की ताकत बढ़ाएगा ‘समुद्र प्रताप’

स्वदेशी तकनीक से बना समुद्र प्रताप देश का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया प्रदूषण नियंत्रण पोत है. यह तटरक्षक बल के बेड़े का अब तक का सबसे बड़ा पोत है. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित दो प्रदूषण नियंत्रण पोत में से यह पहला है और इसमें 60 फीसदी से अधिक स्वदेशी उपकरणों का प्रयोग किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. Ram Rahim Parole : 15वीं पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है. उसे 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Delhi Riots Case: कोर्ट के फैसले पर उमर खालिद का आया पहला रिएक्शन

सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी. हालांकि जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारी की बेंच ने गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद को जमानत दे दी है. कोर्ट के फैसले पर उमर खालिद की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

10. Dog Head Hat China: सूअर, कड़ाही और तवा! चीन के राजकुमारों के नाम हैं अजूबा, जानें क्यों पहनाई जाती है कुत्ते के सिर वाली टोपी?

दुनिया में बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग टोटके होते हैं. चीन में एक अनोखी परंपरा रही है, जिसमें बच्चों को कुत्ते के सिर जैसी टोपी पहनाई जाती थी. मान्यता थी कि कुत्ता रक्षक होता है और यह टोपी बच्चे को बुरी शक्तियों से बचाकर लंबी उम्र देती है. यह परंपरा छिंग राजवंश से जुड़ी मानी जाती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. अगर फोन लेने का प्लान है तो जरा रुकिए, कल लॉन्च हो रहा Redmi Note 15 5G, देखें कैसा होगा कैमरा और बैटरी

Redmi भारत में 6 जनवरी को सुबह 11 बजे अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G लॉन्च करेगी. यह मिड-रेंज स्मार्टफोन 6.77-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 108MP कैमरा, 5,520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ एंट्री मारेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. CES 2026: Samsung ने पेश किया दुनिया का पहला 130-इंच Micro RGB टीवी, डिस्प्ले से सॉफ्टवेयर तक जानिए इसकी पूरी ताकत

CES 2026 में Samsung ने दुनिया का पहला 130-इंच Micro RGB TV R95H पेश किया है. इस नए मॉडल का नाम R95H है, जो Samsung का अब तक का सबसे बड़ा Micro RGB डिस्प्ले है. इसमें AI-पावर्ड पिक्चर प्रोसेसिंग, BT.2020 कलर कवरेज, ग्लेयर रिडक्शन, नेक्स्ट-जेन HDR सपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. ये भारतीय टीम की गहराई है, T20 World Cup से शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर रिकी पोंटिंग हैरान

भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम चुनने समय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को ही टीम से बाहर कर दिया. भारत के इस फैसले ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग बेहद हैरान हैं, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Bihar STET Result 2025 OUT: बिहार एसटीईटी का रिजल्ट जारी, 2.5 लाख कैंडिडेट्स पास

बिहार एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में कुल 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bihar-stet.com पर जाना होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. एसआईआर प्रक्रिया ‘अमानवीय’, कल कोर्ट में दाखिल करूंगी याचिका, ममता बनर्जी की धमकी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को चुनाव आयोग का ‘अमानवीय’ आचरण करार देते हुए कहा है कि वह मंगलवार को कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दाखिल करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा है कि बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होने के लिए मजबूर किया जा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Venezuela Crisis: वेनेजुएला संकट से सोने-चांदी और कच्चे तेल पर प्रभाव नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

वेनेजुएला संकट को लेकर वैश्विक बाजारों में हलचल जरूर है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसका सोने, चांदी और कच्चे तेल की कीमतों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा. लंबे समय से प्रतिबंधों के चलते वेनेजुएला की वैश्विक आपूर्ति में भूमिका सीमित है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Success Story: सीमेंट-सरिया बेचने वाले टेम्पो ड्राइवर ने खड़ी की करोड़ों की एयरलाइन, इन 5 शहरों से होगी उड़ान

शंख एयर जनवरी के पहले पखवाड़े में परिचालन शुरू कर सकती है. शुरुआती चरण में एयरलाइन के पास तीन एयरबस विमान होंगे, जिनसे लखनऊ को दिल्ली, मुंबई और अन्य मेट्रो शहरों से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, पहले फेज़ में उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. KBC 17 का फिनाले करीब, अमिताभ बच्चन के इमोशनल शब्द- बिना काम दिन लग रहे बोझिल और सुस्त

KBC 17 के फिनाले के करीब अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा कि बिना काम दिन बोझिल और सुस्त लगते हैं. मेगास्टार ने फैंस के साथ अपने जज्बात साझा किए और बताया कि कैसे वे बेचैनी और खालीपन से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने भेजा समन, बंगाल में SIR से जुड़ा है मामला

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत सुनवाई के लिए तलब किया है. बंगाल में एसआईआर 16 दिसंबर, 2025 से शुरू हुआ था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. Jana Nayagan Advance Booking Report: थलपति विजय की आखिरी फिल्म ने रिलीज से पहले ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, एडवांस बुकिंग में बटोरे करोड़ों

थलपति विजय की फिल्म जना नायकन ने रिलीज से पहले ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel