KBC 17: बॉलीवुड के मेगास्टार और टीवी होस्ट अमिताभ बच्चन हमेशा अपने फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. फिल्मों में उनकी भूमिका हो या टीवी शो की प्रस्तुति, उनके काम की ऊर्जा और जूनून हर किसी को प्रभावित करता है. इस बीच उनका लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अपने अंतिम एपिसोड की ओर बढ़ रहा है.
अमिताभ ने ब्लॉग में साझा किए अपने अनुभव
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जैसे-जैसे शो खत्म होने के करीब आ रहा है, उन्हें समय धीमा और बोझिल महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा, “बिना काम के दिन जैसे लंबा और बोझिल लगने लगता है. यह अनुभव कभी-कभी थकान और तनाव भरा होता है. काम की आदत बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. यह समय ऐसा है जैसे मैं बिना किसी दिशा के बड़े मैदान में धीरे-धीरे चल रहा हूं.”
उन्होंने आगे बताया कि वह इस सुस्ती और बेचैनी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपने आप को फिर से सक्रिय बनाने के लिए प्रयासरत हैं.
KBC का इतिहास और अमिताभ का योगदान
‘कौन बनेगा करोड़पति’ मूल रूप से ब्रिटिश शो ‘Who Wants to Be a Millionaire?’ का हिंदी संस्करण है. यह शो 2000 में शुरू हुआ और तब से हिंदी भाषी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इसके 16 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं, केवल तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने उनकी जगह ली थी.
KBC 17 का फॉर्मेट
शो का फॉर्मेट सरल और रोचक है. इसमें कंटेस्टेंट से मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं और उन्हें चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होता है. अगर कंटेस्टेंट उत्तर नहीं दे पाते या संदेह में रहते हैं, तो उनके पास मदद लेने के लिए लाइफलाइन उपलब्ध होती है. ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ सोनी टीवी और सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
अमिताभ बच्चन का यह अनुभव दर्शाता है कि चाहे किसी शिखर पर हों, काम की आदत और दर्शकों के बीच जुड़ाव ही उन्हें सक्रिय और प्रेरित बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone: फैंस के सामने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की सफलता पर दीपिका ने जताया गर्व, वायरल हुआ रिएक्शन

