8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 17 का फिनाले करीब, अमिताभ बच्चन के इमोशनल शब्द- बिना काम दिन लग रहे बोझिल और सुस्त

KBC 17 के फिनाले के करीब अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा कि बिना काम दिन बोझिल और सुस्त लगते हैं. मेगास्टार ने फैंस के साथ अपने जज्बात साझा किए और बताया कि कैसे वे बेचैनी और खालीपन से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं.

KBC 17: बॉलीवुड के मेगास्टार और टीवी होस्ट अमिताभ बच्चन हमेशा अपने फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. फिल्मों में उनकी भूमिका हो या टीवी शो की प्रस्तुति, उनके काम की ऊर्जा और जूनून हर किसी को प्रभावित करता है. इस बीच उनका लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अपने अंतिम एपिसोड की ओर बढ़ रहा है.

अमिताभ ने ब्लॉग में साझा किए अपने अनुभव

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जैसे-जैसे शो खत्म होने के करीब आ रहा है, उन्हें समय धीमा और बोझिल महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा, “बिना काम के दिन जैसे लंबा और बोझिल लगने लगता है. यह अनुभव कभी-कभी थकान और तनाव भरा होता है. काम की आदत बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. यह समय ऐसा है जैसे मैं बिना किसी दिशा के बड़े मैदान में धीरे-धीरे चल रहा हूं.”

उन्होंने आगे बताया कि वह इस सुस्ती और बेचैनी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपने आप को फिर से सक्रिय बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

KBC का इतिहास और अमिताभ का योगदान

‘कौन बनेगा करोड़पति’ मूल रूप से ब्रिटिश शो ‘Who Wants to Be a Millionaire?’ का हिंदी संस्करण है. यह शो 2000 में शुरू हुआ और तब से हिंदी भाषी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इसके 16 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं, केवल तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने उनकी जगह ली थी.

KBC 17 का फॉर्मेट

शो का फॉर्मेट सरल और रोचक है. इसमें कंटेस्टेंट से मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं और उन्हें चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होता है. अगर कंटेस्टेंट उत्तर नहीं दे पाते या संदेह में रहते हैं, तो उनके पास मदद लेने के लिए लाइफलाइन उपलब्ध होती है. ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ सोनी टीवी और सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

अमिताभ बच्चन का यह अनुभव दर्शाता है कि चाहे किसी शिखर पर हों, काम की आदत और दर्शकों के बीच जुड़ाव ही उन्हें सक्रिय और प्रेरित बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone: फैंस के सामने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की सफलता पर दीपिका ने जताया गर्व, वायरल हुआ रिएक्शन

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel