8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये भारतीय टीम की गहराई है, T20 World Cup से शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर रिकी पोंटिंग हैरान

T20 World Cup: भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम चुनने समय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को ही टीम से बाहर कर दिया. भारत के इस फैसले ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग बेहद हैरान हैं, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है.

T20 World Cup: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर टीम की घोषणा के बाद से ही काफी चर्चा हो रही है. यह चर्चा अब भी बंद नहीं हुई है और क्रिकेट के कई पूर्व बड़ी हस्तियां भी बीसीसीआई के इस फैसले से एकदम हैरान हैं. टेस्ट और वनडे कप्तान गिल को सितंबर में टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया. गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ 291 रन बनाए हैं, जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 47 रन है. ओपनिंग स्लॉट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा और कई शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के बीच चयनकर्ताओं ने गिल को टीम में शामिल न करने का फैसला किया.

भारत की बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ

गिल को बाहर करने के फैसला पर ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग अब तक हैरान हैं. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित द आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में पोंटिंग ने कहा, ‘हां, मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा था. मुझे पता है कि सफेद गेंद क्रिकेट में उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और आखिरी बार मैंने उन्हें खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ यूके में हुई टेस्ट सीरीज में देखा था. वहां उन्होंने इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी जितनी मैंने आज तक किसी को करते नहीं देखी.’ रिकी पोंटिंग ने गिल को टीम से बाहर किए जाने पर बेहद हैरानी जताई, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम की गहराई की तारीफ की. depth of Indian Cricket Ricky Ponting surprised Shubman Gill out from T20 World Cup squad

भारत के पास दमदार खिलाड़ियों की फौज

पोंटिंग ने भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि गिल जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी को भी किसी बड़े टूर्नामेंट में जगह नहीं मिल पाती. पोंटिंग ने आगे कहा, ‘मेरा मतलब है, एक तो मुझे आश्चर्य है, लेकिन दूसरा यह भारतीय क्रिकेट की गहराई को दर्शाता है. अगर आप सोच सकते हैं कि शुभमन गिल जैसा अच्छा खिलाड़ी विश्व कप टीम में नहीं चुना जाता है, तो यह दिखाता है कि उनके पास कितने अच्छे खिलाड़ी हैं.’ इस बीच, गिल को टीम से बाहर किए जाने के बाद भारत ने अक्षर पटेल को नया उप-कप्तान बनाया है. इससे पहले, गिल सूर्यकुमार यादव के उप-कप्तान थे.

पोंटिंग ने अक्षर पटेल की ताकत पर भी दिखाया भरोसा

पोंटिंग का मानना ​​है कि बल्ले और गेंद दोनों से अक्षर के लगातार अच्छे प्रदर्शन उन्हें टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाते हैं, क्योंकि भारत लगातार दो टी20 विश्व कप जीतने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने की कोशिश कर रहा है. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोंटिंग के हवाले से कहा गया है, ‘मेरा मतलब है, वास्तव में पटेल उनके भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं, है ना? पिछली कुछ सीरीजों में वो अलग-अलग समय पर पिंच हिटर रहे हैं. उन्होंने उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. जब भी टीम को बाएं हाथ और दाएं हाथ के गेंदबाजों के संयोजन की जरूरत पड़ी है, तो उन्होंने ही आगे बढ़कर ये क्षमता दिखाई है और जाहिर तौर पर वो अपनी बाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी में भी हमेशा से ही बेहतरीन रहे हैं.’

ये भी पढ़ें…

हर कोई चाहता है फॉर्म में लौटें Suryakumar Yadav, अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दे डाली बड़ी सलाह

क्या Shikhar Dhawan करने वाले हैं दूसरी शादी! उनकी गर्लफ्रेंड Sophie Shine के बारे में जानें

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel