8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर फोन लेने का प्लान है तो जरा रुकिए, कल लॉन्च हो रहा Redmi Note 15 5G, देखें कैसा होगा कैमरा और बैटरी

Redmi Note 15 5G को भारत में 6 जनवरी को सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह मिड-रेंज स्मार्टफोन 6.77-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 108MP कैमरा, 5,520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ एंट्री मारेगा.

Redmi Note 15 5G: Redmi भारत में कल अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले ही Xiaomi ने फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां कन्फर्म कर दी हैं. आपको बता दें Redmi Note 15 5G को भारत में 6 जनवरी को सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट में Redmi Pad 2 Pro भी पेश किया जाएगा और कंपनी इसे देशभर के दर्शकों के लिए लाइव स्ट्रीम भी करेगी. आइए लॉन्च से पहले एक नजर डाल लेते हैं इस फोन में क्या खास मिलने वाला है. 

Redmi Note 15 5G के फीचर्स

डिस्प्ले

Redmi Note 15 5G में 6.77-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. कंपनी का दावा है कि यह स्क्रीन 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है, जिससे तेज धूप में भी कंटेंट साफ दिखाई देता है. इसमें Hydro Touch 2.0 सपोर्ट और TÜV ट्रिपल आई केयर सर्टिफिकेशन भी दिया गया है.

ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो फोन में IP66 रेटिंग मिलती है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से बचाती है. हालांकि, इसे पानी में पूरी तरह डुबोकर इस्तेमाल करने के लिए नहीं बनाया गया है.

प्रोसेसर

फोन को अंदर से देखें तो Redmi Note 15 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. Redmi का दावा है कि यह फोन करीब 48 महीने तक बिना लैग के स्मूद परफॉर्मेंस देगा, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में लंबे समय तक चलने वाला एक मजबूत ऑप्शन बनता है. यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 के साथ आएगा.

बैटरी

Redmi Note 15 5G में 5,520mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर फोन करीब 1.6 दिन तक चल सकता है. Redmi के मुताबिक, यह बैटरी लगभग पांच साल तक अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन की गई है.

कैमरा

कैमरे की तरफ आएं तो इसमें 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है. कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. टीजर इमेज से संकेत मिलता है कि पीछे एक और कैमरा सेंसर और LED फ्लैश भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Realme के धाकड़ मॉडल्स की कीमत में हुई भारी कटौती, लॉन्च प्राइस से सस्ते में खरीदने का मिल रहा बढ़िया मौका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel