Realme Smartphones: अगर आप Realme यूजर हैं और बजट में रियलमी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर Realme GT 7 Series और Narzo 80 Series पर भारी छूट मिल रही है. GT 7 Series पर जहां दाम 10 हजार तक कम हो गए हैं, वहीं Narzo 80 Series के दाम में भी गिरावट दिख रही है. इसके अलावा, इन पर बैंक डिस्काउंट और No-Cost EMI जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं. ऐसे में आप लॉन्च प्राइस से कम में इन मॉडल्स को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं तब इनपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
Realme GT 7 पर मिल रहा 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट
Realme GT 7 में तीन वेरिएंट्स 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB ऑप्शन शामिल है. तीनों ही वेरिएंट्स पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे बेस वेरिएंट को 36,999 रुपये की जगह 33,999 रुपये, मिड वेरिएंट को 36,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस पर 6 महीने का No-Cost EMI ऑप्शन भी मिलेगा.

Realme GT 7T पर मिल रहा बैंक और एक्सचेंज ऑफर
Realme GT 7T के सभी वेरिएंट्स पर 4000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस मॉडल को आप 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस मॉडल पर कंपनी 4000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ऐसे में आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर और भी सस्ते में इस मॉडल को खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर कंपनी 12 महीने तक के लिए No-Cost EMI ऑप्शन भी दे रही है.

Realme GT 7 Pro के दाम 20 हजार तक हुए कम
अमेजन पर Realme GT 7 Pro की कीमत कम हो गई है. मॉडल के 12GB+256GB वेरिएंट पर 29% तक की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 69,999 रुपये से कम होकर 49,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा, इस पर 9 महीने तक के लिए No-Cost EMI ऑप्शन मिलेगा.

10 हजार से कम मिल रहा Realme Narzo 80 Lite 4G
अमेजन पर Realme Narzo 80 Lite 4G के दोनों वेरिएंट्स की कीमत कम हो गई है. इसके बेस वेरिएंट 4GB+64GB को 8,199 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट को 9,199 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme Narzo 80 Lite 5G के दाम 3000 रुपये तक हुए काम
वहीं, Realme Narzo 80 Lite 5G के 6GB+128GB वेरिएंट पर 3 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस वेरिएंट को 14,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Realme Narzo 80 Pro पर मिल रही 1000 रुपये की छूट
Realme Narzo 80 Pro का 8GB+128GB वेरिएंट अमेजन पर 17,999 रुपये में लिस्टेड है. इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

डिसक्लेमर: यहां दी गई डिस्काउंट से जुड़ी जानकारी अमेजन पर दी गई जानकारी पर बेस्ड है. साथ हो हर मॉडल की कीमत में कटौती के बाद अलग से बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले ऑफर्स और डिस्काउंट डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में गेमिंग का पावरहाउस, Realme P4x 5G पर Flipkart दे रहा धमाकेदार ऑफर, फटाफट करें चेक
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Realme 16 Pro के कंफर्म फीचर्स आए सामने, कैमरा ऐसा कि थम जाएंगी सबकी नजरें

