Realme भारत में 6 जनवरी 2026 को Realme 16 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन Pro+ वेरिएंट से थोड़ा नीचे रखा जाएगा और कम कीमत में फ्लैगशिप जैसे कई दमदार फीचर्स देने वाला है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें हाई-एंड मॉडल जैसा ही कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ ही बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस फोन में हमें क्या खास देखने को मिलेगा.
Realme 16 Pro का कैमरा लूट लेगा महफिल
Realme 16 Pro में पहली बार 200MP का LumaColor कैमरा सिस्टम दिया जाएगा, जो इस सेगमेंट में इसकी एंट्री को खास बनाता है. यह सेटअप Samsung के HP5 सेंसर पर बेस्ड है और इसमें Super OIS व फुल-पिक्सल ऑटो जूम का सपोर्ट मिलता है. कंपनी के मुताबिक, यह कैमरा 1x, 2x और 4x लॉसलेस जूम को सपोर्ट करता है और बेहतर कलर एक्युरेसी के लिए इसे TÜV Rheinland से सर्टिफिकेशन भी मिला है.
इस फोन में HyperRAW प्रोसेसिंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है, जो खासतौर पर डायनैमिक रेंज को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है. यह फीचर ग्रुप फोटो और कम रोशनी वाली जगहों में ज्यादा काम आता है. Realme के मुताबिक, यह सिस्टम सब्जेक्ट की डिटेल और बैकग्राउंड की लाइट को बेहतर तरीके से बैलेंस करता है.
वीडियो रिकॉर्डिंग और कंटेंट बनाने के मामले में Realme 16 Pro कई काम के फीचर्स देता है. इसमें 1x और 2x जूम पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है. मेनट्रैक एल्गोरिदम पर बेस्ड सब्जेक्ट ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा AI इंस्टेंट क्लिप फीचर है, जो ट्रैवल, पार्टी या इवेंट जैसी एक्टिविटीज के लिए अपने-आप रेडी-मेड वीडियो टेम्पलेट्स बना देता है.
Realme 16 Pro की डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Realme 16 Pro में 1.5K रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.
कैसा होगा परफॉरमेंस?
यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7300-Max 5G प्रोसेसर से लैस है. कंपनी के मुताबिक इसका AnTuTu स्कोर 9.7 लाख से ज्यादा है. फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए इसमें AirFlow VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Realme 16 Pro, Realme UI 7.0 पर चलता है, जो Flux Engine पर बेस्ड है. इस अपडेट में NEXT AI सूट भी मिलता है, जिसमें AI Framing Master, AI Recording जैसे फीचर्स और Google Gemini का इंटीग्रेशन शामिल है.
कितना दमदार होगा बैटरी?
यह स्मार्टफोन 7000mAh की Titan बैटरी के साथ आता है, जिसे कंपनी लंबे समय तक रोजाना इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया बताती है. इसमें Super Power Saving Mode और Bypass charging जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे हैवी यूज के दौरान फोन ज्यादा गर्म नहीं होता. बैटरी की लंबी उम्र बनाए रखने के लिए इसमें AI बेस्ड बैटरी मैनेजमेंट चिप भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च प्राइस से सीधे 12 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola Edge 50 Pro, देखें कहां मिल रही ये जबरदस्त डील

