Budget Smartphones Under Rs 10000: हमें अगर अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना हो, तो आसानी से हम फीचर्स और ब्रांड के हिसाब से नया फोन खरीद लेते हैं, लेकिन बात जब मम्मी के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की होती है, तो सबसे पहले दिमाग में एक ही सवाल आता है, कि ऐसा कौन सा फोन खरीदा जाए, जिसे मम्मी आसानी से इस्तेमाल कर सके. साथ ही स्मार्टफोन ऐसा भी हो, जो लंबी बैटरी बैकअप भी दे. क्योंकि, ज्यादातर मदर्स को स्मार्टफोन सिर्फ कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग, नॉर्मल इस्तेमाल जैसे YouTube देखना और इमरजेंसी में ऑनलाइन पेमेंट तक के लिए ही चाहिए होता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी मम्मी के लिए ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, जो इस्तेमाल में आसान हो और रोजमर्रा की जरूरतें बिना अटकाव पूरी कर दे, तो फिर यहां कुछ अच्छे ऑप्शन दिए गए हैं. सबसे खास बात तो ये फोन आपको 10 हजार के रेंज में मिल जाएंगे.
Motorola G06 Power
Motorola G06 Power की कीमत फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये है, लेकिन इस पर 300 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे इस फोन को 7,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस मॉडल में 6.88 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए, मॉडल में 50MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. वहीं, इसमें MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर दिया गया है. सबसे खास बात तो इस फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ऐसे में कम बजट में ये मॉडल अच्छा ऑप्शन है.
Redmi A4 5G
Redmi A4 5G की कीमत अमेजन पर 8,799 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.88 इंच डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी मिलेगी.
Samsung Galaxy FO6 5G
Samsung Galaxy FO6 5G की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये है. इस फोन में 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलेगी. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सपोर्टिंग लेंस दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
Poco M7 5G
Poco M7 फ्लिपकार्ट पर 9,599 रुपये में लिस्टेड है. इस मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले, बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 5160mAh बैटरी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 16 हजार में आया 50MP सेल्फी कैमरा वाला Realme Narzo 90, मिलेगी 7000mAh की बैटरी
यह भी पढ़ें: 5 Best Phones Under Rs 10000: नए साल में बजट में फिट बैठेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, चेक करें लिस्ट

