10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 Best Phones Under Rs 10000: नए साल में बजट में फिट बैठेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, चेक करें लिस्ट

5 Best Phones Under Rs 10000: जनवरी 2026 में 10,000 रुपये से कम कीमत में अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं. तो हम आपके लिए बहुत शानदार मॉडल्स लेकर आये हैं. इन स्मार्टफोन्स में अच्छी स्क्रीन, भरोसेमंद बैटरी, संतुलित कैमरा और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए दमदार परफॉर्मेंस आपको मिलते हैं.

5 Best Phones Under Rs 10000: अगर आप इस जनवरी में बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो 10,000 रुपये से कम कीमत में ऐसे पांच अच्छे फोन मौजूद हैं जो 2026 में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बढ़िया काम करते हैं. इन सभी डिवाइस में अच्छी स्क्रीन, ठीक-ठाक परफॉर्मेंस, संतुलित कैमरा और भरोसेमंद बैटरी मिलती है, जिससे पैसे की पूरी कीमत वसूल होती है. आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से हैं वो स्मार्टफोन्स.

Samsung Galaxy M06

Samsung Galaxy M06 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इस फोन में 6.74 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे 50MP का मेन कैमरा और एक सपोर्टिंग लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Motorola G06 Power

Motorola G06 Power की कीमत 7,999 रुपये है. इस फोन में MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 6.88 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का सिंगल कैमरा और सामने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Lava Bold N1 5G 

Lava Bold N1 5G में 6.75 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में Unisoc T765 चिपसेट लगा है और इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो इसके पीछे 13MP का रियर कैमरा और सामने 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Poco M7

कैमरा की बात करें तो Poco M7 में पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और एक सहायक लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही, फोन में 5110mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Redmi 14C

Redmi 14C की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.88 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का मेन कैमरा और एक सहायक लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 5160mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: Apple ने iPhone के इस मॉडल को Vintage लिस्ट में किया शामिल, जानें आखिर क्या मतलब है इसका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel