23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple ने iPhone के इस मॉडल को Vintage लिस्ट में किया शामिल, जानें आखिर क्या मतलब है इसका

Apple ने अपने विंटेज और ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स की ऑफिशियल लिस्ट को अपडेट किया है. इसमें iPhone 11 Pro और Apple Watch Series 5 जैसे कई जाने-पहचाने डिवाइस शामिल कर दिए गए हैं. आइए आपको डिटेल में बताते हैं आखिर विंटेज और ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स का मतलब क्या होता है.

Apple ने अपने विंटेज और ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स की ऑफिशियल लिस्ट को अपडेट किया है. इसमें iPhone 11 Pro और Apple Watch Series 5 जैसे कई जाने-पहचाने डिवाइस शामिल कर दिए गए हैं. इसका मतलब है कि इन कभी काफी पॉपुलर रहे डिवाइसों के लिए कंपनी की ऑफिशियल सपोर्ट धीरे-धीरे कम होती जा रही है, भले ही आज भी बहुत से लोग इन्हें डेली यूज कर रहे हों. आइए आपको डिटेल में बताते हैं आखिर विंटेज और ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स का मतलब क्या होता है.

विंटेज और ऑब्सोलेट का क्या मतलब है?

Apple की सपोर्ट डाक्यूमेंटेशन के अनुसार, उनके प्रोडक्ट्स को विंटेज (Vintage) तब माना जाता है जब वे बिक्री से पांच साल से ज्यादा समय तक बाहर हों. इन डिवाइस को अभी भी रिपेयर किया जा सकता है, लेकिन सर्विसिंग पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

वहीं बात करें ऑब्सोलेट की तो, अगर कोई प्रोडक्ट बिक्री बंद होने के सात साल पार कर देता है, तो वह ऑब्सोलेट (Obsolete) यानी पुराना और अप्रचलित मान लिया जाता है. इसका मतलब है कि Apple या उसके अधिकृत सर्विस सेंटर अब रिपेयर या पार्ट्स उपलब्ध नहीं कराते. आसान भाषा में कहें तो, Vintage टैग ये बताने का तरीका है कि ऑफिसियल सपोर्ट धीरे-धीरे खत्म होने वाला है.

iPhone 11 Pro हुआ विंटेज लिस्ट में शामिल 

MacRumors के अनुसार, यह सबसे खास ऐडिशन है क्योंकि यह अभी भी लेटेस्ट iOS अपडेट्स ले रहा है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह सक्षम है. फिलहाल यह सबसे पुराना iPhone मॉडल है जो iOS 26 के साथ काम करता है. हालांकि अभी इसकी रिपेयरिंग संभव है, लेकिन विंटेज लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि ऑफिशियल सर्विसिंग की सुविधा भी सीमित समय के लिए ही उपलब्ध रहेगी.

कौन-कौन से प्रोडक्ट ऐड हुए विंटेज लिस्ट में?

  • Apple Watch Series 5
  • 13-इंच MacBook Air (2020, Intel-based)
  • iPad Air 3 (Cellular वर्जन)
  • iPhone 8 Plus (128GB वर्जन)

यूजर्स के लिए इसका मतलब क्या हुआ?

इसका मतलब यूजर्स के लिए ये है कि अगर आपके पास हाल ही में ‘विंटेज’ लिस्ट में आए डिवाइस हैं, तो अब समय है कि जरूरत पड़ने पर उनका रिपेयर करवा लें. कई मामलों में सॉफ्टवेयर सपोर्ट तो चलता रहेगा, लेकिन अगले कुछ सालों में हार्डवेयर सर्विसिंग मुश्किल होती जाएगी.

यह भी पढ़ें: iPhone के हर ऐड में आखिर क्यों दिखता है 9:41 का टाइम? स्टीव जॉब्स से जुड़ी है बेहद दिलचस्प कहानी

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel