Apple ने 9 सितंबर 2025 को अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone Air शामिल हैं. हर फोन अलग-अलग फीचर्स के साथ आता है लेकिन एक चीज हर मॉडल में कॉमन है. और वो यह है कि ऐड और मार्केटिंग मटीरियल में स्क्रीन पर हमेशा टाइम 9:41 दिखाया जाता है.
शायद आपने नोटिस नहीं किया होगा, लेकिन iPhone की स्क्रीन पर हमेशा यही टाइम क्यों होता है, इसके पीछे एक मजेदार और खास कहानी छुपी है. आइए आज आपको बताते हैं कि Apple हर नए iPhone के एड में 9:41 क्यों दिखाता है और इसका मतलब क्या है.
9:41 के पीछे क्या है कहानी?
आईफोन के ऐड में हमेशा स्क्रीन पर 9:41 बजे का टाइम दिखने के पीछे एक मजेदार कहानी है. 2007 में जब पहला iPhone लॉन्च हुआ था, तो Macworld के कीनोट इवेंट में Steve Jobs चाहते थे कि फोन पर दिख रहा समय दर्शकों की घड़ी के साथ मेल खाए.
इवेंट की रिहर्सल में तय हुआ था कि iPhone का लॉन्च इवेंट शुरू होने के लगभग 40 मिनट बाद यानी 9:41 बजे होगा. और जब सच में लॉन्च हुआ, तो फोन की स्क्रीन पर 9:41 का टाइम दिखा. जो अब ऐतिहासिक पल बन गया. तब से Apple हर नए iPhone के ऐड और प्रोडक्ट तस्वीरों में यही 9:41 का टाइम दिखाता आ रहा है.
आज के टाइम नहीं करनी पड़ती इतनी मेहनत
अगर आज के टाइम Apple पहला iPhone लॉन्च करता, तो उसे इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं होती क्यूंकि आजकल स्मार्टफोन्स अपने आप सही समय दिखा देते हैं. यह इसलिए मुमकिन है क्योंकि फोन GPS सैटेलाइट्स और मोबाइल टावर से बहुत ही सटीक टाइम सिग्नल रिसीव करते हैं. यही कारण है कि फोन न सिर्फ सही समय और तारीख दिखाता है, बल्कि लोकेशन के हिसाब से टाइम जोन भी अपने आप सेट कर लेता है और Daylight Saving Time के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेता है.
iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही बंद हुए ये मॉडल्स
Apple ने पुराने iPhone मॉडल्स को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है. iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद हर साल की तरह इस बार भी कुछ पुराने फोन बंद कर दिए गए हैं. इनमें शामिल हैं:
- iPhone 16 Pro और 16 Pro Max
- iPhone 15 और 15 Plus
- iPhone 14 और 14 Plus
अब ये मॉडल सीधे Apple की साइट से खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
यह भी पढ़ें: iPhone Air: भारत में कितने का मिलेगा ऐपल का सबसे पतला आईफोन? जानें कब से शुरू होगी इसकी बिक्री
यह भी पढ़ें: iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: पतले स्मार्टफोन की रेस में किसने मारी बाजी? देखें फुल कंपैरिजन

