21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: पतले स्मार्टफोन की रेस में किसने मारी बाजी? देखें फुल कंपैरिजन

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: ऐपल ने कल यानी 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट में नया iPhone Air लॉन्च किया है, जो सीधे तौर पर सैमसंग के पहले से मौजूद Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर कौन-सा फोन सही मायने में स्टाइल, परफॉर्मेंस और कीमत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है?

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: 2025 में यह बात तो साफ हो गयी है कि स्मार्टफोन कंपनियां अब सबसे पतला फोन बनाने की दौड़ में कूद पड़ी हैं. कल यानी 9 सितंबर को ऐपल ने अपने “Awe Dropping” इवेंट में नया iPhone Air लॉन्च किया है, जो सीधे तौर पर सैमसंग के पहले से मौजूद Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है. दोनों ही कंपनियां डिजाइन की हदें पार करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन स्टाइल और काम के बीच बैलेंस बनाने का तरीका दोनों का अलग है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर कौन-सा फोन सही मायने में स्टाइल, परफॉर्मेंस और कीमत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है? आइए इन दोनों पतले-चमकदार फोन की तुलना देख लेते हैं.

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: डिजाइन

दोनों फोन्स की सबसे बड़ी खासियत है इनका बेहद पतला डिजाइन. Apple ने दावा किया है कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है. ये Samsung के Galaxy S25 Edge से भी पतला है, जिसकी मोटाई 5.8mm है. iPhone Air का डिजाइन काफी सिंपल और मिनिमल रखा गया है, जिसमें क्लीन लाइन्स और पॉलिश्ड टाइटेनियम फ्रेम दिया गया है.

वहीं, Galaxy S25 Edge में भी टाइटेनियम फ्रेम और फ्लैट-एज डिजाइन है. दोनों फोन के फ्रंट और बैक पर मज़बूत ग्लास इस्तेमाल हुआ है. iPhone Air में Ceramic Shield 2 और S25 Edge में Gorilla Glass Ceramic 2 लगाया गया है. वजन के मामले में भी iPhone Air आगे है क्योंकि इसका वजन करीब 145 ग्राम है, जबकि S25 Edge का वजन लगभग 163 ग्राम है. 

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: डिस्प्ले

दोनों फोन जबरदस्त OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन इनमें कुछ खास फर्क भी है. iPhone Air में 6.6 इंच का OLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी रेजोल्यूशन (2,740 x 1,260) पिक्सल है.

वहीं Galaxy S25 Edge थोड़ा बड़ा है, इसमें 6.7 इंच का AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो QHD+ रेजोल्यूशन (1440 x 3120) के साथ आता है. दोनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रोलिंग और ऐनिमेशन काफी स्मूद रहते हैं.

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: कैमरा

दोनों ही फोन्स के कैमरे में बड़ा फर्क दिखता है. iPhone Air ने काफी सिंपल रास्ता चुना है. इसमें सिर्फ एक 48MP का रियर कैमरा है, जो एक खास से “plateau” बंप डिजाइन के साथ आता है.

दूसरी तरफ Galaxy S25 Edge डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है. इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. भले ही इसमें टेलीफोटो लेंस नहीं है, लेकिन फिर भी ये iPhone Air के एकल कैमरे से ज्यादा ऑप्शन देता है.

सेल्फी कैमरे की बात करें तो S25 Edge में 12MP का फ्रंट कैमरा है, जबकि iPhone Air में 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसमें Apple का “Center Stage” AI फीचर भी शामिल किया गया है.

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: परफॉर्मेंस

iPhone Air में A19 Pro चिप लगी है, जो तेज परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशियंसी देती है. इसमें 12GB RAM और Apple का नया C1 मॉडेम है, जिससे कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो जाती है.

वहीं Samsung Galaxy S25 Edge में Snapdragon 8 Elite Mobile Platform और 12GB RAM मिलती है, जो इसे एंड्रॉयड की दुनिया में तगड़ा परफॉर्मर बनाती है. दोनों फोन पावर के मामले में टॉप लेवल पर हैं, लेकिन कहा जाता है कि Apple का A19 चिप रॉ परफॉर्मेंस में थोड़ा आगे निकल जाता है.

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: बैटरी

पतला और स्टाइलिश डिजाइन बनाने की चाहत का असर बैटरी पर जरूर पड़ा है. वैसे तो ऐपल अपने iPhones के बैटरी की जानकारी नहीं देता लेकिन ये माना जा रहा है कि iPhone Air में छोटी 2,800mAh की बैटरी दी गई है.

वहीं Galaxy S25 Edge ने अपने स्लिम डिजाइन के बावजूद बड़ी 3,900mAh की बैटरी फिट कर दी है, जो इसे बैटरी के मामले में साफ बढ़त देती है.

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: कीमत

कीमत की बात करें तो iPhone Air की पोजिशनिंग iPhone 17 से ऊपर है. इसकी शुरुआती कीमत $999 यानी करीब ₹1,19,900 रखी गई है. सीधे मुकाबले में Galaxy S25 Edge भी आता है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,09,999 है. दोनों ही फोन प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं. iPhone Air की कीमत और फीचर्स इसे Samsung के इस अल्ट्रा-स्लिम फ्लैगशिप का सीधा कॉम्पिटिटर बनाते हैं. अब फैसला यूजर्स के हाथ में है कि वो किस एक्सपीरियंस को चुनते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: स्लिम या प्रो-पावर, खरीदने से पहले जानिए दोनों में डिजाइन से लेकर फीचर्स में कितना है अंतर

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: ऐपल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और प्राइस

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel