iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: इस साल की मोस्ट अवेटेड iPhone 17 Series आखिरकार लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च किये गए हैं. जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है. लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा iPhone Air चर्चे में हैं. iPhone Air मॉडल अब तक का सबसे पतला आईफोन है. स्लिम डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के कारण ये मॉडल सुर्खियों में है. इस मॉडल में सिर्फ डिजाइन और फीचर्स ही नहीं पावरफुल है बल्कि कीमत में भी ये Pro और Pro Max को टक्कर दे रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900, रुपये है जबकि इसमें कुछ और पैसे मिलाकर ग्राहक प्रो मॉडल खरीद सकते हैं. ऐसे में यहां जानते हैं कि आखिर iPhone 17 Pro की तुलना में iPhone Air में क्या खास है. दोनों के बीच स्पेक्स और फीचर्स में क्या अंतर है.
iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: भारत में कीमत | iPhone Air Vs iPhone 17 Pro Price
iPhone Air को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 256GB, 512GB और 1TB में लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें तो, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये और 1TB टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है. iPhone 17 Air स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
iPhone 17 Pro को भी कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 256GB, 512GB और 1TB में लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें तो, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपये रखी गई है. iPhone 17 Pro सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले | iPhone Air Vs iPhone 17 Pro Design
Apple ने सिर्फ 5.6mm थिकनेस में सबसे पतला फोन लॉन्च करने का इतिहास बनाया है. iPhone Air में ग्लास और टाइटेनियम बॉडी दी गई है, जो फ्लैगशिप कॉम्पोनेंट्स को जगह देती है. iPhone Air फ्रंट और बैक में सिरेमिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन (Ceramic Shield 2 Protection) भी ऑफर करता है, जो इसे स्ट्रॉग और खरोंच-प्रतिरोधी बनाता है. दूसरी ओर, iPhone 17 Pro एल्यूमीनियम यूनिबॉडी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है और भारी है. इसमें एक बड़ा कैमरा बम्प है, जिसमें तीन कैमरा लेंस हैं.
डिस्प्ले के लिए, iPhone Air में 6.5-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. वहीं, iPhone 17 Pro में 6.3-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. दोनों मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं.
iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: कैमरा | iPhone Air Vs iPhone 17 Pro Camera
iPhone Air में 48MP सिंगल रियर फ्यूजन कैमरा है, जो 12MP ऑप्टिकल-क्वालिटी 2x टेलीफोटो जूम ऑफर करता है. वहीं, iPhone 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड और 8x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48MP टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए, दोनों मॉडलों में 18MP सेंटर स्टेज कैमरा है.
iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: परफॉर्मेंस और बैटरी | iPhone Air Vs iPhone 17 Pro Performance
iPhone Air और iPhone 17 Pro दोनों मॉडल में कंपनी ने Apple के N1 वायरलेस नेटवर्किंग चिप के साथ A19 Pro चिपसेट दिया है. हालांकि, iPhone Air में प्रो मॉडल की तुलना में कम GPU कोर मिलेगा. जिसका असर परफॉर्मेंस पर उतना नहीं पड़ेगा. वहीं, iPhone Air 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करता है, जबकि iPhone 17 Pro 31 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है.
iPhone 17 Air: ऐपल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और प्राइस
iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और 17 Air की भारत में इतनी है कीमत, जानिए कब शुरू होगी सेल

