21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और 17 Air की भारत में इतनी है कीमत, जानिए कब शुरू होगी सेल

iPhone 17 Series Price in India: Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में चार मॉडल iPhone 17, iPhone Pro, iPhone Pro Max और iPhone Air शामिल है. ऐसे में कई आईफोन लवर्स इस सीरीज की सेल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो यहां जानिए भारत में क्या है इसकी कीमत. साथ ही भारत में कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग और सेल.

iPhone 17 Series Price in India: फाइनली इस साल की मोस्ट अवेटेड iPhone 17 Series भारत में लॉन्च हो गई है. Apple ने 9 सितंबर कि रात अपने एनुअल मेगा इवेंट ‘Awe Dropping’में iPhone 17, iPhone 17 Pro, 17 Pro Max और iPhone 17 Air लॉन्च कर दिया. iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसे कंपनी ने अपने प्लस मॉडल की जगह लॉन्च किया है. वहीं, इस बार 17 सीरीज में डिजाइन से लेकर कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जैसे कि प्रो मॉडल्स में कंपनी ने अपना टॉप टियर चिपसेट A19 Pro दिया है. सभी मॉडल्स में Apple Intelligence के AI फीचर्स सपोर्ट मिले हुए हैं. तो फिर चलिए जानते हैं, सभी मॉडल्स के डिजाइन, फीचर्स और कीमत के बारे में. साथ ही कब से शुरू होगी सेल.

iPhone 17 Series की भारत में कीमत

iPhone 17 को भारत में दो वेरिएंट्स 256GB और 512GB में लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 82,900 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है. iPhone 17 को Lavender, Sage, Mist, Blue और Black 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

iPhone Air को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 256GB, 512GB और 1TB में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है. इसे स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

iPhone 17 Pro भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 256GB, 512GB और 1TB में उपलब्ध है. 256GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपये है. इसे आप सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

iPhone 17 Pro Max को कंपनी ने चार स्टोरेज वेरिएंट्स 256GB, 512GB, 1TB और 2TB में लॉन्च किया है. 256GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये, 1TB वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये और 2TB वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये है. यह मॉडल भी Pro मॉडल की तरह सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

iPhone 17 Series की इस दिन से शुरू होगी सेल

भारत में iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर सुबह 5.30 बजे सए शुरू हो जाएगी. यानी कि आप 12 सितंबर से अपने पसंदीदा आईफोन 17 सीरीज के मॉडल को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, इसकी सेल कि बात करें तो भारत में iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी. आप इसे Apple के ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर सए भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा आईफोन 17 सीरीज को कंपनी किसी लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा सकती है.

Apple Event 2025: नये डिजाइन में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज, नये AirPods और Apple Watch भी आये

iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple के ये मॉडल्स हुए आउटडेटेड, देखें लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं

Android vs iPhone: एंड्रॉयड छोड़कर लोग क्यों टूट पड़ रहे आईफोन पर? जानिए वो 6 बड़े कारण

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel