Apple Event 2025: Apple ने अपने सालाना “Awe Dropping” इवेंट में टेक्नोलॉजी की दुनिया को चौंका दिया है. इस बार कंपनी ने न सिर्फ iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया, बल्कि Apple Watch और AirPods Pro को भी नए अवतार में पेश किया है. सबसे खास बात रही iPhone 17 Air- Apple का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन.

iPhone 17 Series: चार नए मॉडल, दमदार फीचर्स
Apple ने इस बार चार नए iPhone मॉडल लॉन्च किए हैं:
- iPhone 17
- iPhone 17 Air
- iPhone 17 Pro
- iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 में 6.3 इंच का ProMotion डिस्प्ले और A19 चिपसेट है. इसमें 48MP डुअल रियर कैमरा और बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है.
iPhone 17 Air सिर्फ 5.5mm मोटाई के साथ Apple का सबसे पतला फोन है. इसमें सिंगल रियर कैमरा है, लेकिन Ceramic Shield 2 तकनीक से फ्रंट और बैक दोनों साइड को सुरक्षा दी गई है. इसमें A19 Pro प्रोसेसर और 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है.
Pro वेरिएंट्स यानी iPhone 17 Pro और Pro Max में A19 Pro चिपसेट, 48MP x 3 ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18MP फ्रंट कैमरा है. कैमरा बार डिजाइन के साथ इनका लुक पूरी तरह बदल गया है.


Apple Watch Series 11 और Ultra 3: हेल्थ और स्टाइल का नया कॉम्बो
Apple ने Watch Series 11, Watch SE और Watch Ultra 3 को भी लॉन्च किया है. Series 11 अब 5G सपोर्ट के साथ आती है और हाई ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स से लैस है. Ultra 3 में SOS फीचर और ज्यादा बैटरी लाइफ दी गई है.
AirPods Pro 3: अब दिल की धड़कन भी सुनेंगे
AirPods Pro 3 में अब इन-ईयर हार्ट रेट सेंसर, लाइव ट्रांसलेशन और बेहतर नॉइज कैंसलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Spatial Audio और Foam Tips के साथ यह ऑडियो क्वॉलिटी को नए स्तर पर ले जाता है.
कीमत और उपलब्धता
- iPhone 17: $799 से शुरू
- iPhone 17 Air: $899 से शुरू
- iPhone 17 Pro / Pro Max: $1099 से शुरू
ये डिवाइसेज 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 19 सितंबर से बिक्री शुरू होगी.


iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple के ये मॉडल्स हुए आउटडेटेड, देखें लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं
Android vs iPhone: एंड्रॉयड छोड़कर लोग क्यों टूट पड़ रहे आईफोन पर? जानिए वो 6 बड़े कारण

