8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के बीरगंज में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लागू, देखते ही गोली मारने का आदेश

Nepal Communal Tension: नेपाल में भारत की सीमा से लगे बीरगंज के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव और झड़प की स्थिति के बाद कर्फ्यू लगा दी गई है. कर्फ्यू 6 जनवरी सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.

Nepal Communal Tension: नेपाल के कदम परसा जिले के बीरगंज शहर में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, प्रदर्शन, बैठक, सभा या घेराबंदी पर रोक लगाई गई है. कर्फ्यू पूर्व – बाईपास रोड, पश्चिम – सर्कसिया मूर्ति, उत्तर – पावर हाउस चौक और दक्षिण – शंकराचार्य गेट पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

देखते ही गोली मारने का आदेश

आदेश में कहा गया, कर्फ्यू के दौरान, सुरक्षाकर्मी देखते ही गोली मार सकते हैं. इसलिए आपसे अनुरोध है कि जब तक बेहद जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और निकटतम सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करें या निकलने के लिए 100 पर कॉल करें. कर्फ्यू में आवश्यक सेवा वाहनों, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहनों, स्वास्थ्य कर्मियों और हवाई टिकट वाले यात्रियों की आवाजाही में रोक नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें: नेपाल के बीरगंज में TikTok वीडियो से भड़का धार्मिक तनाव, मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद मामला और बढ़ा

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel