Birgunj Communal Tension: नेपाल के दक्षिणी हिस्से में बसे मधेश प्रदेश से रविवार को ऐसी खबरें आईं, जिन्होंने प्रशासन की नींद उड़ा दी. बीरगंज और जनकपुर में धार्मिक तनाव बढ़ गया, सड़कों पर लोग उतर आए और हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी. मामला इतना बढ़ा कि प्रशासन को बीरगंज में हर तरह की भीड़ और प्रदर्शन पर रोक लगानी पड़ी. पर्सा जिले के जिला प्रशासन कार्यालय (DAO) ने बीरगंज महानगर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी है. इसके तहत किसी भी तरह की सभा, बैठक, जुलूस और प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. यह आदेश सोमवार दोपहर 1 बजे से लागू हुआ है और अगले आदेश तक जारी रहेगा.
Birgunj Communal Tension in Hindi: किस कानून के तहत लगी रोक?
DAO के मुताबिक यह फैसला जिला सुरक्षा समिति की बैठक के बाद लिया गया. प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन अधिनियम 2028 की धारा 6(3A) के तहत यह आदेश जारी किया है. आदेश में साफ कहा गया है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे हिरासत में लिया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई होगी.
TikTok वीडियो से कैसे शुरू हुआ विवाद?
अधिकारियों के अनुसार, इस पूरे तनाव की शुरुआत धनुषा जिले के कमला नगरपालिका से हुई. यहां TikTok पर डाले गए एक वीडियो को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. वीडियो में कुछ ऐसी बातें कही गई थीं, जिन्हें लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया. जानकारी के मुताबिक, हैदर अंसारी और अमानत अंसारी नाम के दो युवकों ने यह वीडियो जनकपुर, धनुषा से TikTok पर डाला था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वीडियो से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मस्जिद में तोड़फोड़ से और भड़का मामला
तनाव उस वक्त और बढ़ गया, जब कमला नगरपालिका के वार्ड नंबर-6 में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की खबर सामने आई. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. मस्जिद की घटना के विरोध में बीरगंज और जनकपुर में लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने कई जगह टायर जलाए, नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया. बीरगंज के छपकैया इदगाह चौक पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संक्षिप्त झड़प हो गई. हालात बिगड़ते देख पुलिस को 5 राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए. (Birgunj Communal Tension Nepal Administration Bans Protests in Hindi)
पूरे मधेश में बढ़ाई गई सुरक्षा
इन घटनाओं के बाद नेपाल के मधेश प्रदेश के सभी आठ जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिन इलाकों में तनाव फैलने की आशंका है, वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. पर्सा के प्रमुख जिला अधिकारी भोला दहाल ने ANI से बातचीत में बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर आए थे और दो-तीन जगह टायर जलाए गए थे. हमने समुदाय के नेताओं और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की. अब हालात नियंत्रण में हैं और शांति बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर
DAO ने बताया कि फेसबुक, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जा रही है. जो लोग समाज में नफरत फैलाने, धार्मिक तनाव बढ़ाने या झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:

