Trump Musk Met: अमेरिका की राजनीति और टेक दुनिया के दो बड़े नाम डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक बार फिर साथ नजर आए हैं. दोनों के रिश्तों में बीते महीनों में काफी तनाव देखने को मिला था, लेकिन अब फ्लोरिडा में हुए एक निजी डिनर ने नई चर्चा छेड़ दी है. सवाल उठ रहा है कि क्या पुरानी नाराजगी खत्म हो रही है या यह किसी बड़े राजनीतिक खेल की शुरुआत है.
मार-ए-लागो में निजी डिनर, तस्वीर ने बढ़ाई हलचल
फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के लग्जरी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में शनिवार शाम एक निजी डिनर हुआ. इस डिनर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शामिल थे. रविवार को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस डिनर की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ मस्क ने लिखा कि कल रात @POTUS और @FLOTUS के साथ शानदार डिनर हुआ. 2026 शानदार होने वाला है! बस इसी पोस्ट के बाद सियासी और कारोबारी दुनिया में चर्चाएं तेज हो गईं. (Trump Musk Met At Luxury Resort Mar-A-Lago In Florida USA in Hindi)
Had a lovely dinner last night with @POTUS and @FLOTUS.
— Elon Musk (@elonmusk) January 4, 2026
2026 is going to be amazing! pic.twitter.com/1Oq35b1PEC
जब ट्रंप और मस्क की दोस्ती मजबूत थी
एक समय ऐसा भी था, जब एलन मस्क ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में गिने जाते थे. मस्क ने ट्रंप के 2024 के दोबारा चुनाव अभियान के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए थे. इतना ही नहीं, जनवरी 2025 से लेकर 30 मई 2025 तक मस्क अमेरिकी सरकार के एक अहम विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख भी रहे. वे इस पद पर विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर नियुक्त थे.
DOGE में बवाल और कर्मचारियों का इस्तीफा
मस्क के कार्यकाल के दौरान DOGE को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. फरवरी 2025 में इस विभाग से जुड़े 20 से ज्यादा सिविल सेवा कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. इन कर्मचारियों ने अपने संयुक्त इस्तीफे में कहा था कि वे अपनी तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल सरकारी प्रणालियों से समझौता करने या जरूरी सार्वजनिक सेवाओं को कमजोर करने के लिए नहीं करना चाहते. यह इस्तीफा पत्र सीधे व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी वाइल्स को भेजा गया था.
DOGE छोड़ने के बाद ट्रंप और मस्क के बीच दूरी बढ़ गई
DOGE छोड़ने के बाद ट्रंप और मस्क के बीच दूरी और बढ़ गई. मस्क ने ट्रंप सरकार के टैक्स और खर्च से जुड़े बड़े विधेयक वन बिग ब्यूटीफुल बिल की खुलकर आलोचना की. मस्क ने इस बिल को बहुत बड़ा, आपत्तिजनक और फिजूलखर्ची से भरा बताया. इसके बाद दोनों के बीच बयानबाजी तेज हो गई. विवाद तब और बढ़ गया, जब मस्क ने सोशल मीडिया पर कुछ समय के लिए यह आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स से जुड़ा है. हालांकि बाद में मस्क ने यह पोस्ट हटा ली. व्हाइट हाउस ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मस्क की ये टिप्पणियां विधेयक को लेकर उनकी नाराजगी का नतीजा थीं.
ट्रंप इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े प्रोत्साहन खत्म किए जाने से नाराज हैं
ट्रंप ने भी इस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मस्क इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े सरकारी प्रोत्साहन खत्म किए जाने से नाराज हैं. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि मस्क की कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स को मिलने वाले सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और सब्सिडी की समीक्षा की जा सकती है. हालांकि 2025 के आखिरी महीनों में हालात बदलते दिखे. सितंबर में एक स्मृति सभा के दौरान
ट्रंप और मस्क को हाथ मिलाते हुए देखा गया. इसके बाद नवंबर में मस्क ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ व्हाइट हाउस में हुए डिनर में भी हिस्सा लिया. कुछ लोगों ने इसे दोनों के बीच सुलह का संकेत बताया, तो कुछ ने किसी नए राजनीतिक या कारोबारी गठबंधन की आशंका जताई.
ये भी पढ़ें:

