Trump Eye On 5 Countries: डोनाल्ड ट्रंप जब भी सत्ता में होते हैं, दुनिया को यह साफ संदेश देते हैं कि अमेरिका पीछे नहीं हटेगा. दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप अब सिर्फ बयान नहीं दे रहे, बल्कि सीधे एक्शन में दिख रहे हैं. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ऐसा लगने लगा है कि अमेरिका की नजर अब सिर्फ एक देश पर नहीं, बल्कि पूरे इलाके पर है. ग्रीनलैंड से लेकर ईरान तक, कई देश अचानक ट्रंप के रडार पर आ गए हैं.
अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया और उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया. यहां मादुरो पर ड्रग तस्करी और आतंकी गतिविधियों से जुड़े गंभीर आरोपों में मुकदमा चलेगा. ट्रंप ने दावा किया कि फिलहाल अमेरिका ही वेनेजुएला की जिम्मेदारी संभालेगा. इस कदम ने पूरी दुनिया को चौंका दिया और यहीं से तनाव की नई कहानी शुरू हुई.
Trump Eye On 5 Countries in Hindi: डेनमार्क और ग्रीनलैंड की नाराजगी
वेनेजुएला हमले के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी. ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर की पत्नी कैटी मिलर ने एक्स पर एक तस्वीर डाली, जिसमें ग्रीनलैंड को अमेरिकी झंडे के रंगों में दिखाया गया था. तस्वीर पर सिर्फ एक शब्द लिखा था-Soon यानी जल्द. इस पोस्ट ने डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों को असहज कर दिया. डेनमार्क के अमेरिका में राजदूत जेस्पर मोलर सोरेनसेन ने साफ कहा कि अमेरिका को डेनमार्क की सीमा और अधिकारों का पूरा सम्मान करना चाहिए.
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस-फ्रेडरिक नीलसन ने इस पोस्ट को अपमानजनक बताया, लेकिन साथ ही कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ग्रीनलैंड न तो बिकाऊ है और न ही सोशल मीडिया पोस्ट से उसका भविष्य तय होगा. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने भी ट्रंप को चेताया और कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड को लेकर धमकी देना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका को किसी भी देश या इलाके को अपने कब्जे में लेने का कोई हक नहीं है. डेनमार्क नाटो का सदस्य है और ग्रीनलैंड भी उसी सुरक्षा ढांचे के तहत आता है.
ट्रंप का दावा- ‘हमें ग्रीनलैंड चाहिए’
अमेरिकी मैगजीन The Atlantic से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अपनी सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड चाहिए. ट्रंप ने कहा कि डेनमार्क ग्रीनलैंड की सुरक्षा ठीक से नहीं कर सकता. ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए जरूरी है और उन्होंने वहां के लिए अमेरिकी दूत भी नियुक्त किया है, जिस पर यूरोप में नाराजगी जताई गई. (Trump Eye On 5 Countries After Venezuela Operations in Hindi)
कोलंबिया: ‘कोकीन बना रहे हैं, संभलकर रहें’
वेनेजुएला की कार्रवाई के दौरान ही ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को कड़ी चेतावनी दे दी. ट्रंप ने कहा कि पेट्रो कोकीन बनाकर अमेरिका भेज रहे हैं और उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए. पेट्रो पहले ही अमेरिका की वेनेजुएला कार्रवाई को लैटिन अमेरिका की आजादी पर हमला बता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इससे इलाके में बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो सकता है. एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने यहां तक कहा कि कोलंबिया एक बीमार देश है, जिसे एक बीमार नेता चला रहा है, और जरूरत पड़ी तो वहां भी सैन्य कार्रवाई हो सकती है.
क्यूबा: सरकार गिरने के संकेत?
ट्रंप ने यह भी कहा कि क्यूबा की सरकार मुश्किल में है और ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एनबीसी न्यूज से कहा कि क्यूबा पहले से ही बड़ी परेशानी में है. रूबियो ने यह भी कहा कि अगर वह हवाना में होते और सरकार में होते, तो जरूर चिंतित रहते. ट्रंप ने क्यूबा की तुलना वेनेजुएला से करते हुए कहा कि अमेरिका क्यूबा के आम लोगों की मदद करना चाहता है, खासकर उन लोगों की जो क्यूबा छोड़कर अमेरिका में रह रहे हैं.
मेक्सिको: ड्रग कार्टेल पर ट्रंप की नाराजगी
मेक्सिको को लेकर भी ट्रंप का लहजा सख्त है. उन्होंने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पर आरोप लगाया कि वह अपने देश में ड्रग माफिया को खुली छूट दे रही हैं. Fox News को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको के मामले में अब कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा.
ईरान: प्रदर्शन कुचले तो कड़ा जवाब
ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर भी ट्रंप ने सख्त चेतावनी दी है. एयर फोर्स वन में ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान की सरकार ने लोगों पर हिंसा की, तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा. इससे पहले ट्रंप कह चुके हैं कि जरूरत पड़ने पर अमेरिका मिसाइल हमला करने के लिए भी तैयार है.
ये भी पढ़ें:
Cuban Soldiers: मादुरो के घर क्या कर रहे थे क्यूबाई सैनिक? ट्रंप के कमांडो ने किया ढेर
मां की कसम… मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बेटे का पहला बयान, अमेरिकी कार्रवाई पर कहा- इतिहास बताएगा कि…

