Navratri 2025 Day 6 Colour: नवरात्रि के त्योहार की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. 22 सितंबर से इस त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. नौ दिनों के इस त्योहार में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. भक्त देवी की आराधना करते हैं और भक्ति भाव से व्रत करते हैं. नवरात्रि के हर दिन का महत्व है. नवरात्रि के हर दिन अलग-अलग रंगों से जुड़े हुए हैं. आज नवरात्रि का छठा दिन है. इस दिन के मौके पर मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से इस दिन से जुड़े खास रंग के बारे में और कुछ ड्रेस आइडियाज जिसे आप इस खास मौके पर पहन सकते हैं.
Navratri 2025 Day 6 Colour
नवरात्रि के छठे दिन का रंग है ग्रे. ये रंग बैलेंस को दर्शाता है. आप ग्रे रंग के कपड़े पहन कर अपने लुक को शानदार बना सकते हैं.
ग्रे रंग की साड़ी

आप इस मौके पर कुछ ट्रेडिशनल पहनने की सोच रही हैं तो आप साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. ग्रे रंग की साड़ी सिल्वर बॉर्डर के साथ बेहद खूबसूरत लगती है. आप इस साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी को पहनें. ये आपके लुक को एक कदम आगे बढ़ा देगा. साथ ही त्योहार के टाइम में बालों को गजरे से सजाना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
ग्रे कलर लहंगा

नवरात्रि में आप लहंगा चोली को पहनें. आप इस लुक को डांडिया नाइट में भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप मिरर वर्क वाली चूड़ियों को हाथों में डालें.
ग्रे कलर कुर्ती

इस मौके पर आप कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं. ये एक कंफर्टेबल ऑप्शन है. आप इसे प्लाजो के साथ पहन सकती हैं. त्योहार के लिए आप एंब्रॉयडरी की हुई कुर्ती को पहनें.
ग्रे साड़ी विद गोल्डन वर्क

आप साड़ी में ग्रे और गोल्डन का कॉम्बिनेशन को पहन सकती हैं. ये आपको एलिगेंट लुक देने में सहायक है. आप इस साड़ी के साथ सुंदर झुमके को पेयर करें.
यह भी पढ़ें- Bangle Design Ideas: नवरात्रि में हाथों को सजाएं खूबसूरत चूड़ियों से, ट्राई करें सुंदर और ट्रेंडी बैंगल

