Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माधव, मायरा से पूछता है कि उसने स्टेज पर माफी क्यों मांगी. माधव कहता है कि अरमान और अभीरा ने बताया था कि वह वीडियो नकली है. कावेरी ये ट्रॉफी अरमान और अभीरा को देती है. दोनों अपनी बेटी से कहते हैं कि उन्हें उस पर गर्व है. कावेरी, अरमान और अभीरा के हाथ में इवेंट बैंड देखती है और समझ जाती है वह दोनों स्कूल गए थे. विद्या उनसे कहती है कि मायरा को इतना लाड़-प्यार नहीं करना चाहिए. वह कहती है कि मायरा ने क्या किया है उसे इस बात का अहसास होना चाहिए.
मायरा की वजह से विद्या को लगेगी चोट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कावेरी, कृष और तान्या पर गुस्सा करती है. कावेरी उनसे कहती है कि उन्हें स्कूल जाने से पहले अभीरा और अरमान को बता देना चाहिए था. कावेरी कहती है कि वह दोनों हमेशा मायरा की परवाह करने का ड्रामा करते हैं और अरमान और अभीरा को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं. अभीरा और अरमान उनसे ये सारी बातें खत्म करने के लिए कहते हैं. विद्या, मायरा से माफी मांगने के लिए कहती है. मायरा कहती है कि वह उनकी वजह से परेशान है. मायरा गुस्से में अपनी ट्रॉफी फेंक देती है, जो विद्या को लग जाती है.
खुद को कमरे में बंद कर लेगी मायरा
अभीरा, मायरा को संभालने जाती है और अरमान, विद्या के पास जाता है. अरमान कहता है कि मायरा दुखी है. विद्या कहती है कि उनके समय में माता-पिता शिक्षकों को बच्चों को अनुशासित करने की अनुमति देते थे, लेकिन आज का पालन-पोषण अलग है. अभीरा कहती है कि मायरा ने कुछ खाया नहीं है. अरमान उसे खिलाने का प्लान बनाता है. मायरा खुद को कमरे में बंद कर देती है और वह अकेले खाती है. अभीरा कमरे के बाहर रहती है ताकि वह दरवाजा खोल दे.

