Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: वरुण तक पहुंचने में पोद्दार परिवार का ये सदस्य करेगा अभीरा की मदद, मायरा लेगी एक शॉकिंग फैसला

ये रिश्ता क्या कहलाता है, फोटो- इंस्टाग्राम
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि मायरा को उसकी फ्रेंड अपनी बर्थडे पार्टी में आने से मना करती है. मायरा को पता लगता है कि अरमान और अभीरा उससे कोई बात छिपा रहे और इस वजह से उसके दोस्त उससे दूरी बना रहे.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा, काजल से अपनी दोस्त अनाया के बर्थडे के लिए कार्ड बनाने में उसके हेल्प करने के लिए कहती है. काजल, कियारा से अपना फोन लाने के लिए कहती है ताकि वह डिजाइन पसंद कर सकें. अरमान सबको इतने देर तक फोन से दूर रहने के लिए धन्यवाद कहता है. कृष कहता है कि आज के वक्त में फोन से दूर रहना बहुत मुश्किल है. दूसरी तरफ अभीरा, अनाया को फोन कर उसके नाम की स्पेलिंग पूछती है. इस दौरान अनाया कहती है कि उसकी मां ने उसे उससे दूर रहने के लिए कहा है.
मायरा के सामने आएगा सच?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अनाया की मां मायरा से कहती है कि उसके माता-पिता की वजह से वह उसे पार्टी में नहीं बुलाना चाहती. मायरा को गुस्सा आता है और वह सोचती है कि अरमान और अभीरा ने उससे झूठ बोला है. वह गुस्से में कार्ड को फाड़ देती है. मायरा अपने आने वाले वार्षिक समारोह को लेकर सोचने लगती है कि कहीं इसमें उसके माता-पिता की वजह से टीचर ने उसे इसमें भाग लेने से रोक दिया तो. वह सोचती है कि इस बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताएगी. जब अभीरा उससे वार्षिक समारोह के बारे में पूछती है तो मायरा झूठ बोल देती है.
वरुण तक पहुंचने के लिए अभीरा लेगी तान्या की मदद
अरमान और अभीरा अपने वायरल वीडियो की वजह से बहुत परेशान है. उन्हें परिवार और सोसाइटी से बेइज्जती सहनी पड़ रही है. अभीरा और अरमान पता लगा रहे कि किसने ये वीडियो वायरल किया है. हालांकि अब इसमें तान्या को एक बड़ा सुराग मिलेगा. तान्या एक बिजनेस में निवेश कर रही और वरुण उस कंपनी का प्रचार कर रहा. तान्या उससे मिलती है. इस दौरान अभीरा वरुण को पहचान लेती है. अभीरा को पता चलता है कि वरुण ने ही उसकी डेटिंग नाइट वाली वीडियो वायरल की. अभीरा अब उस तक पहुंचने के लिए तान्या की मदद मांगेगी.
यह भी पढ़ें- Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनेगी नागिन, पहला लुक देख फैंस हो जाएंगे खुश, एक्ट्रेस ने कहा- एकता मैम ने वादा निभाया
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




