ePaper

Prince Narula ने युविका चौधरी से शादी के 8 साल बाद अलग होने की रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- जिंदगी में मुश्किल दौर आता है

25 Jan, 2026 2:44 pm
विज्ञापन
Prince Narula and Yuvika Chaudhary Separation Rumors

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के अलग होने की अफवाहें, फोटो- इंस्टाग्राम

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Separation Rumors: प्रिंस नरूला ने पत्नी युविका चौधरी से अलग होने की अफवाहों पर बात की. ‘द 50’ शो से पहले इंटरव्यू में कपल के रिश्ते पर क्या कहा, जानिए.

विज्ञापन

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Separation Rumors: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’, जिसमें दोनों साथ नजर आने वाले हैं. यह शो 1 फरवरी 2026 से JioHotstar पर स्ट्रीम होगा और कलर्स चैनल पर रात 9 बजे और 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के प्रीमियर से पहले, जूम को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रिंस नरूला ने उन रूमर्स पर बात की, जिनमें कहा जा रहा था कि वह और उनकी पत्नी युविका चौधरी शादी के 8 साल बाद अलग होने वाले हैं.

प्रिंस नरूला: “हर पति-पत्नी की जिंदगी में मुश्किल दौर आता है”

साल 2025 में प्रिंस और युविका के सेपरेशन की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थीं. वजह बना एक वीडियो, जिसे लोगों ने अलग-अलग तरीके से समझ लिया.

इस पर रिएक्शन देते हुए प्रिंस ने साफ शब्दों में कहा कि उस वीडियो को गलत तरीके में लिया गया. उन्होंने बताया, “हर पति-पत्नी की जिंदगी में मुश्किल दौर आता है. हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ. मैंने सिर्फ अपनी भावनाएं जाहिर की थीं, लेकिन लोगों ने उसे कुछ और ही समझ लिया. हम अपने माता-पिता और भाई-बहनों से भी लड़ते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि हम उनसे अलग हो जाएंगे. पति-पत्नी के बीच बहस होना बिल्कुल सामान्य है.”

उन्होंने साफ कहा कि अलग होने का ख्याल कभी उनके मन में आया ही नहीं.

क्यों नहीं दी थी सफाई?

प्रिंस ने यह भी माना कि वे चाहें तो उसी वक्त सफाई दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “अगर हम उस समय बोलते, तो लगता कि हम खुद को सही साबित करने आए हैं. इसलिए हमने चुप रहना बेहतर समझा.”

इसके बजाय, जब हालात नॉर्मल हुए, तो दोनों ने एक साथ तस्वीर शेयर की ताकि लोगों को खुद समझ आ जाए कि वे आज भी साथ हैं.

दोनों की लव स्टोरी

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस 9 से हुई थी. वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ, जो बाद में शादी में बदला. इस कपल ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी की थी और शादी के छह साल बाद उन्होंने अपनी प्यारी सी बेटी एक्लीन का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar 2 Teaser: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ का टीजर कब आएगा? डायरेक्टर ने फाइनली दिया अपडेट

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें