Dhurandhar 2 Teaser: रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' का टीजर कब आएगा? डायरेक्टर ने फाइनली दिया अपडेट

धुरंधर 2 टीजर, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar 2 Teaser: रणवीर सिंह की मच अवेटेड 'धुरंधर 2' के टीजर पर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने अपडेट दिया है. फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और ट्रेलर फरवरी के अंत में आने की संभावना है.
Dhurandhar 2 Teaser: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, साथ ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों भी बनी. इसके बाद से ही फैंस बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट, ‘धुरंधर 2’, के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि धुरंधर 2 का टीजर ‘बॉर्डर 2’ के साथ रिलीज होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी बीच, डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस को टीजर को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने क्या कुछ लिखा, आइए बताते हैं.
आदित्य धर ने दी ‘धुरंधर 2’ के टीजर की अपडेट

शुक्रवार सुबह, एक फैन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और टीजर जल्दी रिलीज करने की गुजारिश की, “@adityadharfilms मजाक नहीं, टीजर जल्दी!”
आदित्य धर ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया और लिखा,“टीजर कुछ दिनों में आ जाएगा!”
हालांकि, उन्होंने कोई फिक्स डेट नहीं बताई, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टीजर 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो सकता है.
धुरंधर 2 की रिलीज डेट और ट्रेलर अपडेट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य धर ने धुरंधर के एंड-क्रेडिट सीक्वेंस को टीजर के रूप में फिर से एडिट किया है, जबकि धुरंधर 2 का ट्रेलर फरवरी के आखिर में रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म ‘धुरंधर 2’ ईद 2026 पर सिनेमाघरों में आएगी, और मेकर्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि कोई पोस्टपोनमेंट नहीं होगा, यह पहले बताए अनुसार 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
इसी दिन यह बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ के साथ टकराएगी, जिससे इस साल की सबसे रोमांचक और हाई-वोल्टेज बॉक्स ऑफिस भिड़ंत होने वाली है.
फिल्म की स्टारकास्ट
धुरंधर 2 में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके साथ सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, गौरव गेरा और अन्य कलाकार शामिल हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




