Upcoming OTT Release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे

Upcoming OTT Release
Upcoming OTT Release: जनवरी-फरवरी 2026 में नेटफ्लिक्स पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. धनुष-कृति की तेरे इश्क में, रणवीर की धुरंधर, रोशन मेका की चैंपियन, कार्तिक-अनन्या की फिल्म और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस समेत कई हिट फिल्में OTT लवर्स के लिए तैयार हैं.
Upcoming OTT Release: आज के समय में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने का इंतजार करते हैं. खासकर नेटफ्लिक्स पर हर महीने नई और रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. जनवरी और फरवरी 2026 नेटफ्लिक्स लवर्स के लिए बहुत खास होने वाले हैं, क्योंकि इस दौरान कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देंगी.
तेरे इश्क में
धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म तेरे इश्क में नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आनंद एल रॉय के निर्देशन ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही और अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है. फिल्म की ओटीटी रिलीज 23 जनवरी 2026 को हो चुकी है.
चैंपियन

टॉलीवुड एक्टर रोशन मेका की ड्रामा फिल्म चैंपियन सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. फैंस इसे लंबे समय से ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि मेकर्स ने अब तक ऑफिशियली डेट रिलीज नहीं की है लेकिन नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
धुरंधर

रणवीर सिंह की धुरंधर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर इसने कई रिकॉर्ड तोड़े. अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यह ओटीटी पर 30 जनवरी को स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, ऑफिशियली मेकर्स की ओर से अभी इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल नहीं हो पाई. अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 फरवरी 2026 को रिलीज हो सकती है, हालांकि मेकर्स का कन्फर्मेशन अभी बाकी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




