Baahubali The Epic Box Office Records: फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूजन के बाद एसएस राजामौली बाहुबली: द एपिक लेकर आए. ये फिल्म पहले दोनों पार्ट को मिलाकर बनाया गया है. बाहुबली: द एपिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. मूवी ने ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस किया और इसने तीन दिन में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब इसने अब बाहुबली: द बिगिनिंग के हिंदी वर्जन के पहले वीकेंड कलेक्शन को मात दे दी है.
वीकेंड ओपनिंग में किस फिल्म को बाहुबली: द एपिक ने पीछे छोड़ा?
सैकनिल्क के अनुसार, घेरलू बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली: द एपिक ने रविवार को करीब 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 24.10 करोड़ रुपये हो गई. फिल्म ने पहले पार्ट बाहुबली: द बिगिनिंग के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने शुरुआती वीकेंड में करीब 22.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

बाहुबली: द एपिक ने री-रिलीज पर इन फिल्मों को दी मात
कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाहुबली: द एपिक अबतक दोबारा से रिलीज हुई सारी फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई. फिल्म ने टाइटैनिक 3डी, शोले 3डी, लैला मजनूँ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब प्रभास की फिल्म रणबीर कपूर- दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी, विजय थलापति की गिल्ली, सोहम शाह की तुम्बाड और हर्षवर्धन राणे- मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम का रिकॉर्ड तोड़ने के पीछे पड़ गई.
- सनम तेरी कसम- 41.94 करोड़ रुपये
- तुम्बाड- 38 करोड़ रुपये
- गिल्ली- 26.5 करोड़ रुपये
- ये जवानी है दीवानी- 26 करोड़ रुपये
- बाहुबली द एपिक- 22.85 करोड़ रुपये (कमाई अभी जारी है)
- टाइटैनिक 3डी- 18 करोड़ रुपये
- शोले 3डी- 13 करोड़ रुपये
- लैला मजनू- 11.59 करोड़ रुपये

