ePaper

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अपनी मां के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा गौतम विरानी, मुन्नी करेगी तुलसी की मदद, परी को मिल पाएगा रणविजय से छुटकारा?

25 Jan, 2026 10:40 am
विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

तुलसी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा गौतम विरानी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इमोशनल ड्रामा शुरू हो गया है. परी की टूटी जिंदगी, तुलसी का संघर्ष और कोर्ट में बेटे गौतम से आमना-सामना कहानी को नया मोड़ देता है, जहां रिश्ते और भरोसा दोनों दांव पर हैं.

विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों की भावनाओं से खेल रहा है. अब तक आपने देखा कि परी की जिंदगी पूरी तरह बिखर चुकी है. तुलसी के कहने पर उसने रणविजय का घर तो छोड़ दिया, लेकिन उसके दिल का दर्द कम नहीं हुआ. तुलसी एक मां की तरह परी के साथ खड़ी है. कभी उसे अपने हाथों से खाना खिलाती है, तो कभी उसे हिम्मत देती है. तुलसी का ये प्यार देखकर परी फूट-फूटकर रो पड़ती है. 

दूसरी ओर, अंगद का नजरिया बिल्कुल अलग है. वो वृंदा को याद दिलाता है कि परी पहले कैसी थी और उसके हिसाब से जो हो रहा है, वो उसके कर्मों का फल है. इसी बीच कहानी में एक और बड़ा तूफान आने वाला है, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी को पूरी तरह बदल देगा.

परी को पहले पति से मिलवाएगी तुलसी

आने वाले एपिसोड में मिहिर और तुलसी को पता चलेगा कि शांति निकेतन अब खतरे में है. उन्हें अपना घर बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. इसी बीच तुलसी परी को रणविजय से पूरी तरह अलग करने का फैसला करती है और उसके तलाक की अर्जी डाल देती है. इतना ही नहीं, तुलसी परी की मुलाकात उसके पहले पति से भी करवाने वाली है, जिसकी दूसरी पत्नी की भी मौत हो चुकी है. यह फैसला कहानी में नए सवाल और उलझनें पैदा करेगा. कोर्ट की सुनवाई के बीच तुलसी और मिहिर का सामना उनके अपने बेटे गौतम विरानी से होती है. बेटे को देखकर दोनों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.

अपने बेटे के खिलाफ खड़ी होगी तुलसी

गौतम साफ कह देता है कि वह अपने ही माता-पिता के खिलाफ केस लड़ेगा और शांति निकेतन को उनसे छीन लेगा. तुलसी को अपने ही बेटे के खिलाफ खड़ा होना पड़ता है. इसी बीच मुन्नी सही वक्त पर शांति निकेतन के कागजात निकलवाकर तुलसी को सौंप देती है. मुन्नी की मदद से तुलसी कोर्ट में सबूत पेश करती है और गौतम की चाल नाकाम हो जाती है. अंत में तुलसी कोर्ट में अपने ही बेटे को हरा देती है, लेकिन इस जीत के साथ उसे ये भी समझ आ जाता है कि माता-पिता होने के बावजूद गौतम के दिल में उनके लिए कितनी नफरत भरी हुई है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी की खरी-खोटी सुनने के बाद नॉयना को जलील करेगा मिहिर, कोर्ट में परी को धमकाएगा रणविजय

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें